Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • MLC बनेंगे लालू प्रसाद यादव के बंगले पर सब्जी उगाने वाले खुर्शीद मोहसिन, राजद ने तय किए नाम

MLC बनेंगे लालू प्रसाद यादव के बंगले पर सब्जी उगाने वाले खुर्शीद मोहसिन, राजद ने तय किए नाम

लालू प्रसाद यादव अपने फैसलों से अकसर सबको चौंकाते रहे हैं. एक बार उन्होंने लालू चालीसा गढ़ने वाले ब्रह्मदेव आनंद पासवान को विधान परिषद भेज दिया था. अब एक और नाम सबको चौंका रहा है. यह नाम है खुर्शीद मोहसिन. खुर्शीद मोहसिन लालू यादव के पुराने सेवक हैं और उनके बंगले पर सब्जी आदि उगाते हैं.

Advertisement
RJD Chief Lalu Prasad Yadav
  • April 9, 2018 10:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

पटना. राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव इस वक्त जेल में हैं, लेकिन पार्टी के निर्णयों में उनकी झलक साफ नजर आ रही है. राजद ने विधान परिषद में भेजे जाने वाले अपने कोटे के चार उम्मीदवारों का चयन करीब-करीब कर लिया है. अपने निर्णयों से अकसर चर्चाओं में रहने वाले लालू यादव ने इस बार एमएलसी चुनाव प्रत्याशियों के नाम में एक नाम पर सबको चौंका दिया है. यह नाम है खुर्शीद मोहसिन. जब खुर्शीद मोहसिन के नाम का ऐलान किया गया तो पार्टी कार्यकर्ता भी चौंक गए. क्योंकि कोई भी बड़े नाम के तौर पर मोहसिन को नहीं जानता था. बाद में पता चला कि मोहसिन खुर्शीद लालू यादव के खेतों में सब्जी आदि उगाते हैं.

ये चार नाम हैं रावड़ी देवी, रामचंद्र पूर्वे, संतोष मांझी और खुर्शीद मोहसिन. बिहार विधान परिषद की 11 सीटें खाली हो रही हैं 26 अप्रैल को चुनाव होना है. इनमें राजद के कोटे में चार सीटें हैं. संतोष मांझी पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के बेटे हैं. वहीं रामचंद्र पूर्वे वरिष्ठ नेता हैं. इन सबके बावजूद खुर्शीद मोहसिन का नाम सबसे ज्यादा चौंकाने वाला है. मोहसिन लालू यादव के पटना बंगले और दानापुर स्थित गौशाला में काम करते हैं और वहां सब्जी वगैराह उगाते हैं. वे लालू प्रसाद यादव के पुराने सेवक हैं. जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री बने थे तब उन्हें राष्ट्रीय प्रावस समिति में भी शामिल किया गया था.

जीतन राम मांझी के महागठबंधन में शामिल होने के साथ ही संतोष मांझी की सीट पक्की हो गई थी. वे दूसरी सीट भी चाहते थे लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. रामचंद्र पूर्वे की सीट को उनके सम्मान के लिए माना जा रहा है. वे पिछले साल भी विधान परिषद में भेजे जाने वाले थे लेकिन लास्ट समय में उनका नाम अटक गया था. माना जा रहा है कि आने वाले समय में राजद का बिहार प्रदेश का नेतृत्व बदले. रामचंद्र पूर्वे की जगह आलोक कुमार मेहता को राजद का प्रदेश अध्यक्ष बनाया जा सकता है.

बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा

बिहार में पुलिस की जीप से कुचलकर मरी महिला, गाड़ी में मिली शराब और मुर्गा

Tags

Advertisement