आईआरसीटीसी (IRCTC) घोटाले में आज दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में हुई पेशी के बाद राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित सभी आरोपियों को एक लाख के निजी मुचलके पर बेल मिल गई है. लेकिन आरजेडी प्रमुख लालू को 6 अक्टूबर को पटियाला हाउस की सीबीआई कोर्ट में पेश होने के लिए वारंट जारी किया गया है.
नई दिल्लीः आईआरसीटीसी घोटाले में आज आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समते सभी आरोपियों जमानत दे दी है. इन सभी को 1 लाख के निजी मुचलके जमानत दी गई है जबकि कोर्ट ने आरजेडी प्रमुख लालू यादव को 6 अक्टूबर को पेश होने के वारंट जारी किया है. उन्हें पटियाला हाउस की सीबीआई कोर्ट में पेश होना है. आईआरसीटीसी घोटाले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव समेत कुल 14 आरोपियों को 31 अगस्त को कोर्ट में पेश होने के लिए समन जारी किया था.
अदालत ने यह समन जांच एजेंसी सीबीआई की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए जारी किया था. इसमें सीबीआई ने लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 14 लोगों पर घोटाले में शामिल होने का आरोप लगाया था. लालू यादव समेत सभी आरोपियों को अदालत ने आरोपी के तौर पर समन जारी किया था. कोर्ट ने 30 जुलाई को चारा घोटाले के कई मामलों में सजायाफ्ता लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव को समन भेजा था.
केंद्रीय जांच ब्यूरो ने अप्रैल में आईआरसीटीसी होटल रखरखाव ठेका मामले में 12 लोगों और दो कंपनियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया था. सीबीआई ने इस मामले में 14 अप्रैल 2018 को आरोप पत्र दायर किया था, जिसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव शामिल हैं. बी.के. अग्रवाल पर आईआरसीटीसी के महाप्रबंधक रहते हुए नियमों में हेरफेर करने का आरोप है.
बताते चलें कि साल 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने रेलवे के पुरी और रांची स्थित बीएनआर होटल के रखरखाव आदि के लिए आईआरसीटीसी को स्थानांतरित किया था. सीबीआई के मुताबिक, नियम-कानून को ताक पर रखते हुए रेलवे का यह टेंडर विनय कोचर की कंपनी मेसर्स सुजाता होटल्स को दे दिए गए थे. आरोप के मुताबिक, टेंडर दिए जाने के बदले 25 फरवरी, 2005 को कोचर बंधुओं ने पटना के बेली रोड स्थित तीन एकड़ जमीन सरला गुप्ता की कंपनी मेसर्स डिलाइट मार्केटिंग कंपनी लिमिटेड को बेच दी, जबकि बाजार में उसकी कीमत ज्यादा थी.
मिली जानकारी के अनुसार, इस जमीन को कृषि जमीन बताकर सर्किल रेट से काफी कम पर बेचकर स्टांप ड्यूटी में गड़बड़ी की गई थी. बाद में 2010 से 2014 के बीच यह बेनामी संपत्ति लालू प्रसाद की पारिवारिक कंपनी लारा प्रोजेक्ट को सिर्फ 65 लाख रुपये में ही बेच दी गई, जबकि उस समय बाजार में इसकी कीमत करीब 94 करोड़ रुपये थी.
रेलवे टेंडर घोटाला: ईडी की चार्जशीट में लालू यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव समेत 13 के नाम