लखनऊ, स्वतंत्र देव सिंह ने उत्तर प्रदेश के भाजपा अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वतंत्र देव सिंह का अध्यक्ष पद का कार्यकाल 16 जुलाई को खत्म हो चुका है. स्वतंत्र देव ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपना इस्तीफ़ा सौंपा है. फ़िलहाल, स्वतंत्र देव सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति मंत्री हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो यूपी बीजेपी को 29 जुलाई तक नया प्रदेश अध्यक्ष मिल सकता है. दरअसल, भाजपा ने वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी करनी शुरू कर दी है.
इसलिए भाजपा देश के सबसे बड़े राज्य में एक ऐसे चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी देने की तैयारी कर रही है, जो पार्टी की नीतियों को निचले स्तर तक ले जाने में काबिल हो. ऐसे में स्वतंत्र देव सिंह के उत्तराधिकारी के नामों पर कयासों का बाजार गरमाया हुआ है, यूपी के राजनीतिक गलियारों में भी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर खूब चर्चा की जा रही है.
यूपी भाजपा के सूत्रों की मानें तो नया प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी या ब्राह्मण समुदाय से हो सकता है, यूपी में वर्ष 2014, 2017, 2019 और 2022 के चुनावों में भाजपा का प्रदर्शन बहुत शानदार रहा है. ऐसे में 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन की योजना पर काम कर रही है. पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री आवास में चार घंटे के प्रवास के दौरान मंत्रियों के साथ-साथ संगठन के लोगों से भी बातचीत की थी.
वहीं चर्चा है कि दलित चेहरे को लेकर विचार किया जा सकता है. पार्टी के सूत्र बताते हैं इस बार जिस तरीके से बसपा का जाटव वोट भाजपा को मिला है, उसे बनाए रखने के लिए किसी दलित चेहरे को यूपी की कमान सौंपी जा सकती है. ऐसा इसलिए माना जा रहा है कि जो वोट भाजपा का है, वो बना रहे और मिशन 2024 सफल रहे. साथ ही लोकसभा में अन्य दलित जाति का वोट बैंक भी पार्टी को मिल सके.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने डॉ. बीआर अंबेडकर के कथित अपमान को लेकर…
भारत और बांग्लादेश में तनातनी बढ़ती जा रही है. बांग्लादेश ने राजनयिक चिट्ठी भेजकर भारत…
पीड़ित लड़की ने पुलिस के सामने बयान दिया कि सबसे पहले जुलाई में पिता ने…
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली में आयोजित क्रिसमस समारोह में पहुंचे। यह उन्होंने जर्मनी के क्रिसमस…
एक युवा पाकिस्तानी लड़की ने अपनी अनूठी भाषा क्षमताओं के कारण सोशल मीडिया पर दुनिया…
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी के लिए महिला सम्मान योजना गेम चेंजर साबित हो…