नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के 10 नेताओं को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। राज्यसभा के लिए 10 नेताओं के नामों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत का सुर तेज हो गया है। यूपी से आने वाले कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा […]
नई दिल्ली। कांग्रेस ने अपनी पार्टी के 10 नेताओं को राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। राज्यसभा के लिए 10 नेताओं के नामों की सूची जारी होने के बाद कांग्रेस में बगावत का सुर तेज हो गया है। यूपी से आने वाले कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी को सबसे ज्यादा विरोध का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस ने इमरान प्रतापगढ़ी को महाराष्ट्र से राज्यसभा भेजने का ऐलान किया है। पवन खेड़ा और नगमा ने भी इमरान के नाम पर विरोध जताया है।
वहीं नाराज नेताओं की लिस्ट लंबी होती जा रही है। महाराष्ट्र के कटोल से पूर्व विधायक आशीषराव देशमुख ने प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है। इस बात का ऐलान उन्होंने एक पत्र लिखकर किया है। हालांकि उन्होंने कहा कि वह कांग्रेस में काम करना जारी रखेंगे।
कांग्रेस नेता विश्वबंधु राय ने भी इमरान प्रतापगढ़ी के नाम पर विरोध प्रदर्शन किया है। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र भी लिखा है। इस पत्र में उन्होंने कहा, ‘क्या पार्टी आलाकमान केवल दिल्ली के दरबारियों को वफादार और पार्टी को मजबूत करने में सक्षम मानता है?’ उन्होंने आगे कहा कि मुरादाबाद लोकसभा सीट से इमरान प्रतापगढ़ी करीब 6 लाख वोटों से हार गए हैं। उन्होंने अभी तक नगर निगम का चुनाव भी नहीं जीता है। अब उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है।
इससे पहले पवन खेड़ा ने नाराजगी जताते हुए कहा था कि शायद मेरी तपस्या में कुछ कमी रह गई। वहीं कांग्रेस नेता और पूर्व एक्ट्रेस नगमा ने लिखा कि इमरान भाई के सामने हमारी 18 साल की तपस्या भी कम पड़ गई। उन्होंने लिखा कि हमारी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया जी ने व्यक्तिगत रूप से मुझे 2003-04 में राज्यसभा भेजे जाने का आश्वासन दिया था। जब मैं कांग्रेस पार्टी में शामिल हुई थी तब हम सत्ता में नहीं थे, तब से 18 साल हो गए हैं। इमरान प्रतापगढ़ी को मिल सकती है महाराष्ट्र से राज्यसभा की उम्मीदवारी, मैं पूछ रही हूं कि मैं क्या कम योग्य हूं?
कांग्रेस ने रविवार को आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की, छत्तीसगढ़, हरियाणा और कर्नाटक से राजीव शुक्ला, अजय माकन और जयराम रमेश हैं। पार्टी ने 10 जून को होने वाले चुनाव के लिए सात राज्यों के 10 उम्मीदवारों की सूची जारी की।
मूसेवाला हत्याकांड: 30 गोलियों से छलनी किया शरीर, DGP ने बताया क्यों घटाई सिंगर की सुरक्षा