Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • बिहार में रालोसपा नेता का मर्डर, उपेंद्र कुशवाहा बोले- कितने खून के बाद होश में आएगी नीतीश सरकार

बिहार में रालोसपा नेता का मर्डर, उपेंद्र कुशवाहा बोले- कितने खून के बाद होश में आएगी नीतीश सरकार

बिहार के वैशाली जिले में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) नेता मनीष साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है. पार्टी नेता की हत्या पर कड़ा विरोध जाहिर करते हुए RLSP अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार पर हमला बोला.

Advertisement
RLSP leader murdered by unknown assailants Upendra Kushwaha tweeted about this
  • August 13, 2018 7:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

पटनाः बिहार में सोमवार को दिनदहाड़े राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) के नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हमलावर अभी पकड़ से बाहर हैं. घटना की कड़ी निंदा करते हुए पार्टी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने ट्वीट कर नीतीश कुमार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार जी कितनी लाशों के बाद होश में आएगा शासन?’

घटना वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर की है. मृतक रालोसपा नेता का नाम मनीष साहनी था. मनीष हाल ही में प्रखंड प्रमुख घोषित किया गए थे. सोमवार दोपहर अज्ञात हमलावरों ने मनीष की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गए. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी खंगाल रही है.

पार्टी नेता की हत्या के बाद रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस थाने के समक्ष आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया. किसी तरह पुलिस ने उन्हें शांत कराया और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का भरोसा दिलाया. मनीष साहनी की हत्या पर रालोसपा अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने शोक जताया. कुशवाहा ने ट्वीट के जरिए नीतीश कुमार सरकार को कटघरे में खड़ा किया.

उन्होंने लिखा, ‘आज दोपहर वैशाली जिला के जन्दाहा प्रखंड परिसर में नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख एवं रालोसपा नेता श्री मनीष साहनी की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई. अत्यंत दुखद घटना. मन शोक से व्यथित है. मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी, कितनी लाशों के बाद होश में आएगा शासन?’

यूपी के मेरठ में अगड़े-पिछड़ों में खूनी संघर्ष, दलित युवक को पीट-पीटकर मार डाला

Tags

Advertisement