बिहार के मुजफ्फरनगर स्थित शेल्टर होम में बच्चियों से बलात्कार के मामले ने तूल पकड़ लिया है. 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो चुकी है. इस बीच बच्चियों ने बताया कि उनकी एक साथी को मारकर शेल्टर होम में ही दफना दिया गया था. उसका कंकाल निकालने के लिए खुदाई चल रही है. पिछले दिनों खुलासा हुआ था कि बच्चियों को नेताओं और अफसरों के पास भेजा जाता था. सरकार द्वारा संचालित इस बालिका गृह की देखरेख स्वयंसेवी संस्था 'सेवा संस्थान संकल्प एवं विकास समिति' द्वारा की जा रही थी.
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में बालिका गृह रेप कांड को लेकर हंगामा मचा हुआ है. मुजफ्फरपुर के बालिका गृह में 21 बच्चियों के साथ रेप की पुष्टि हो गई है. लड़कियों ने बताया है कि एक लड़की की हत्या कर उसे बालिका गृह में ही दफना दिया गया था. इसके लिए खुदाई चल रही है. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सरकार पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाया. वहीं, पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने भी सरकार पर जमकर हमला किया. आरजेडी ने मुजफ्फरपुर बालिका गृह रेप कांड की सीबीआई जांच की मांग की है. इस पर लोग सोशल मीडिया पर भी जमकर नीतीश सरकार पर निशाना साध रहे हैं.
इस मामले पर सांसद पप्पू यादव ने नीतीश सरकार के अलावा मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को भी घेरते हुए लिखा है कि बिहार में सरकारी संरक्षण में 29 बेटियों का बलात्कार होता है. लेकिन सब इतना सहज क्यों हैं? किसी को बेचैनी क्यों नहीं है? सत्ता पक्ष सीटों की हिस्सेदारी में मशगूल, तो विपक्ष चाचा-भतीजा चिल्लाने में व्यस्त. कब तक सहेगा यह बिहार? मैं संसद में इसे उठाऊंगा.
वहीं तेजस्वी यादव ने लिखा है, ’40 लड़कियों के दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बालिका गृह का संरक्षक सत्ता के रसूख़दारों का बहुत क़रीबी है. आधे लोग अभी भी फ़रार है. आरोपी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उस हैवान को चेम्बर में बैठाकर मिठाई खिलाते थे. मुख्यमंत्री उसके चुनाव प्रचार में जाते थे. सरकार मामले की लीपापोती कर रही है.’
पत्रकार मारया शकील ने नीतीश कुमार को टैग करते हुए ट्वीट किया है कि बिहार का शेल्टर हाउस हॉरर हाउस में तब्दील हो गया. मुजफ्फरपुर में 29 लड़कियों के साथ रेप हुआ. नीतीश कुमार की गुड गवर्नेंस पर अब संदेह के घेरे में है. क्या बिहार में जंगलराज लौट आया है? इसके अलावा अन्य लोगों ने भी इस जघन्य घटना की निंदा करते हुए नीतीश सरकार पर निशाना साधा है.
Bihar shelter Home turns into House of Horror, 29 women raped in Muzaffarpur. Has Jungle raj returned to Bihar under @NitishKumar? NK’s biggest strength of good governance now under a cloud. Debating tonight at 10pm on #epicentre #biharhomesofhorror
— Marya Shakil (@maryashakil) July 23, 2018
बिहार में सरकारी संरक्षण में #29बेटियों_का_बलात्कार होता है। लेकिन सब इतना सहज क्यों हैं? किसी को बेचैनी क्यों नहीं है? सत्ता पक्ष सीटों की हिस्सेदारी में मशगूल, तो विपक्ष चाचा-भतीजा चिल्लाने में व्यस्त! कब तक सहेगा यह बिहार? मैं संसद में इसे उठाऊंगा! @KashishBihar @News18Bihar
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 22, 2018
40 लड़कियों के दुष्कर्म का मुख्य आरोपी बालिका गृह का संरक्षक सत्ता के रसूख़दारों का बहुत क़रीबी है। आधे लोग अभी भी फ़रार है। आरोपी उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी उस हैवान को चेम्बर में बैठाकर मिठाई खिलाते थे। मुख्यमंत्री उसके चुनाव प्रचार में जाते थे।
सरकार मामले की लीपापोती कर रही है
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
बालिका गृह की नाबालिग लड़कियों को जबरदस्ती कर अफसरों व सरकार में बैठी पार्टी के नेताओं को परोसा गया, प्रेग्नेंट हूईं, जबरन गर्भपात करवाया गया, लड़कियों को जान से मारा गया और तो और मारने के बाद उसी बालिका गृह में गारा गया।
लेकिन कार्यवाई = 0/शन्नाटा" अंग्रेजी हुकूमत भी बौनी "
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) July 23, 2018
सत्ता के संरक्षण में 41 बच्चियों से बलात्कार,शर्मसार है बिहार।आखिर और कितने रेप के बाद जागेगी केंद्र और राज्य की सरकार!लोकसभा में इसकी CBI जांच की मांग को बुलंद किया।जब तक बच्चियों को न्याय और उन वहशी दरिंदों को सज़ा नहीं मिलेगी चुप नहीं बैठेंगे! #RapeShame4Bihar @ndtvindia @ANI pic.twitter.com/6yFwEsvC9b
— Pappu Yadav (@pappuyadavjapl) July 23, 2018
https://twitter.com/AnzarHassan3/status/1021352611910332416
The influential owner of NGO & main accused of rape of 40 minor girls runs a news paper ‘प्रातः कमल’ and one other.His newspaper is being circulated in Bihar Assembly.
He is blue eyed boy of CM Nitish, Dy CM Sushil Modi, a local Minister of his town & who’s who of govt. pic.twitter.com/xih2lHBUCX
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018
दुष्कर्म पीड़ित लड़कियों के बयान पर कोर्ट ने मृत बच्चियों के शवों को खोद कर ढूँढने का आदेश दिया है। उस आदेश के कारण बालिका गृह की अभी खुदाई चल रही है।
सत्ता पोषित और संरक्षित दरिंदो ने मासूम लड़कियों का दुष्कर्म कर हत्या करने के बाद उनके शव उसी बालिका गृह में गाड़ दिए थे।
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) July 23, 2018