रामपुर. उत्तर प्रदेश में आने वाले दिनों में तीन जिलों पर उपचुनाव होना है. आजम खान की विधायकी जाने के बाद रामपुर सीट पर भी उपचुनाव होना है. ऐसे में, रामपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सपा नेता आज़म खान ने पुलिस पर आरोप लगाया है, उन्होंने पुलिस पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है. आजम खान ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस लोगों को घरों में घुसकर उन्हें धमका रही है. आजम खान का कहना है कि पुलिस लोगों से कह रही है कि अगर समाजवादी पार्टी को वोट दिया तो उन्हें घर खाली करवा दी जाएंगे. आजम खां ने कहा कि पुलिस ने उनकी पत्नी को भी नहीं बख्शा है, जो पूर्व सांसद और पूर्व विधायक हैं. आजम का कहना है कि पुलिस ने उनकी पत्नी से कहा है कि घर से बाहर मत निकलना. इतना है नहीं, सपा नेता ने कहा है कि अगर ऐसा ही चुनाव करवाना है तो चुनाव करवाने से अच्छा चुनाव आयोग ऐसे ही भाजपा प्रत्याशी को विजेता घोषित कर दें.
दरअसल, शनिवार देर रात सपा कार्यालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई, जिसमें आजम खान ने पुलिस पर ये आरोप लगाया है. बीते दिन यानी शनिवार की देर रात लगभग 12 बजे सपा कार्यालय पर आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आजम खां ने कहा कि वो पुलिस पर जो आरोप लगा रहे हैं उसका उनके पास सबूत भी है. आज़म खान नेपुलिस पर लोगों को धमकाने का आरोप लगाया है. आज़म खान का कहना है कि उनके पास इसके वीडियो फुटेज भी हैं और रिकॉर्डिंग भी, लेकिन कुछ खास वजह से वो ये मीडिया को नहीं दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कुछ हुए लोकसभा उपचुनाव में क्या हुआ था ये सब को पता है. अब विधानसभा के उपचुनाव को लेकर भी इसी तरह का माहौल बनाया जा रहा है.
आजम खाम ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि शनिवार की रात पुलिस ने 50 घरों के दरवाजे तोड़े हैं और महिलाओं के साथ अभद्रता की, इतना ही नहीं पुलिस ने लोगों को धमकाया भी और कहा कि सपा को वोट न दें. आजम का कहना है कि चुनाव से पहले पुलिस ने भाजपा की जीत हो ये सुनिश्चित करते हुए दहशत का माहौल बना रखा है.
G-20 देश के लिए बड़ा मौका, भारत के पास हर चुनौती का समाधान’- मन की बात में बोले PM मोदी
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…