नई दिल्ली, कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ विवाद पर लोकसभा में हंगामा हो गया. इस माहौल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भाजपा सांसद रमा देवी के पास पहुंची और पूछा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी के मामले में उनका नाम क्यों घसीटा जा रहा है, उनकी इसमें क्या गलती है. सोनिया गांधी ने रमा देवी से पूछा- मेरी गलती क्या है? तभी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी वहां पहुंचीं और नारेबाजी शुरू गई, लेकिन रमा देवी ने क्या जवाब दिया ये इस नारेबाजी में सामने नहीं आ पाया, आइए हम आपको बताते हैं कि रमा देवी ने क्या कहा.
सोनिया गाँधी ने जब रमा देवी से पूछा कि इन सब में मेरी क्या गलती है, इसपर रमा देवी ने जवाब में कहा कि उनकी गलती अधीर रंजन को नेता चुनने की है. मीडिया से बात करते हुए रमा देवी ने बताया कि जब सोनिया गांधी ने उनसे पूछा कि उनकी गलती क्या है, तो “मैंने जवाब दिया कि उनकी गलती बस अधीर रंजन चौधरी को लोकसभा में कांग्रेस के नेता के रूप में चुनने की है.”
दरअसल, बीते दिन कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल कर दिया, बस फिर क्या था, उनके इस कथन के बाद सदन में हंगामा शुरू हो गया. भाजपा सांसदों ने अधीर रंजन से माफी मांगने की मांग की, इसी कड़ी में, भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने दावा किया कि सोनिया गांधी के कहने पर अधीर रंजन ने ऐसा कहा है इसलिए उनकी जगह सोनिया को माफ़ी मांगनी चाहिए.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सदन में हंगामे के बाद सोनिया गांधी संसद के बाहर रमा देवी से मिलने पहुंची और कहा कि मेरा नाम इस सबमें क्यों घसीटा जा रहा है, इस दौरान ईरानी ने आगे आकर सोनिया से कहा कि मैं इसमें आपकी मदद कर सकती हूँ, आपका नाम मैंने लिया था. इसी पर सोनिया गाँधी ने जवाब में कहा कि डोंट टॉक टू मी.
Rashtrapatni Row: लोकसभा में स्मृति ईरानी से भिड़ी सोनिया गांधी, कहा- ‘Don’t Talk To Me’
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…