पटना: 2019 के लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार की राजनीति में उथल पुथल चल रही है. यूपीए महागठबंधन की तैयारी कर रहा है वहीं एनडीए जेडीयू व अन्य सहयोगी दलों के साथ तारतम्य बिठाने की कोशिश में है. ऐसे में केंद्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री और लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान के बेटी और दामाद उनके खिलाफ ताल ठोंकने की तैयारी में हैं. कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से रामविलास पासवान के सामने उनकी बेटी आशा पासवान चुनाव लड़ेंगी.
रामविलास पासवान के दामाद अनिल कुमार साधु पहले से ही अपने ससुर से नाराज चल रहे थे. नाराजगी इतनी थी कि उन्होंने राजद का दामन थाम लिया था. अनिल कुमार साधु पिछले चुनाव से ही रामविलास पासवान के परिवार के खिलाफ खड़े हैं. पहले वे अकेले थे लेकिन इस बार उन्होंने अपनी पत्नी और रामविलास पासवान की बेटी आशा पासवान को भी अपने साथ ले लिया है.
अनिल कुमार साधु ने रामविलास पासवान पर तमाम तरह के आरोप लगाते हुए कहा, ‘उनके झूठ की सियासत का भंडाफोड़ करने का वक्त अब आ गया है. इसलिए हम पति पत्नी ने लोजपा प्रमुख से लोहा लेने के लिए कमर कस ली है. मेरी पत्नी आशा पासवान हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगी. आशा ने चुनाव लड़ने के लिए अपनी सहमति दे दी है. मैं चाहुंगा कि महागठबंधन से आशा को हाजीपुर से टिकट मिले.’ उन्होंने दावा किया कि आशा चुनाव लड़ीं तो हाजीपुर से रामविलास पासवान की शिकस्त तय है.
बता दें कि रामविलास पासवान ने दो शादियां की हैं. पहली शादी 1960 में हुई थी. उनकी पहली पत्नी राजकुमारी देवी हैं जिनके दो बेटियां हैं. आशा पासवान राजकुमारी और रामविलास पासवान की बेटी हैं. वहीं दूसरी पत्नी रीना है जिनके एक बेटा और एक बेटी हैं. रामविलास ने रीना से 1982 में शादी की थी. चिराग पासवान रीना के बेटे हैं.
मोदी सरकार को पासवान की चेतावनी- अध्यादेश से मजबूत करो SC-ST एक्ट नहीं तो 9 अगस्त को भारत बंद
ग्राम प्रधान के बेटे समेत आधा दर्जन लोगों ने मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए…
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर…
जहां एक तरफ सोशल मीडिया के फायदे हैं, तो दूसरी तरफ इसके नुकसान भी हैं.…
सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 181 रन बना पाई। भारतीय गेंदबाजों की शानदार…
'द कपिल शर्मा शो' फेम एक्ट्रेस उपासना सिंह ने हाल ही में अपने पर्सनल और…
एक महिला जमीन विवाद की शिकायत करने डीएसपी रामचंद्रप्पा के दफ्तर पहुंची थी। लेकिन यहां…