UP Election 2022: लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आज सातवें चरण की 54 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. 10 मार्च को चुनाव का परिणाम आएगा. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. टिकैत […]
लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Election 2022) अब अंतिम चरण में पहुंच चुका है. आज सातवें चरण की 54 सीटों पर जनता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही है. 10 मार्च को चुनाव का परिणाम आएगा. इसी बीच भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. टिकैत ने किसानो से अपील करते हुए दावा किया मतगणना में सरकार के द्वारा बड़ी गड़बड़ी की जा सकती है इसीलिए वे दो दिन की छुट्टी लेकर मतगणना स्थल पर ईवीएम की निगरानी करे.
मुजफ्फरपुर की नवीन मंडी बने वोटिंग सेंटर पर मीडिया से बात करते हुए राकेश टिकैत ने कहा कि मतगणना में बड़ी गड़बड़ी की पूरी आशंका है. ये लोग हारे हुए कैंडिडेट को गड़बड़ी करके जिता देंगे और जीत का सर्टिफिकेट दे देंगे. टिकैत ने आगे कहा कि हमने वोट दिया है इसीलिए यहां पर अपना वोट देखने आए है कि वो कहां बंद है और उसकी हालत कैसे है.
बीकेयू प्रवक्ता टिकैत ने कहा कि पिछले साल हुए जिला पंचायत के चुनाव में सरकार ने बड़ी गड़बड़ी करते हुए अपने उम्मीदवार को चुनाव में जीत दर्ज करवा दिया था. टिकैत ने किसानों से कहा कि अपने ट्रैक्टर लेकर मतगणना स्थल पर निगाह रखे. चुनाव परिणाम के बारे में टिकैत ने कहा कि हार जीत चाहे किसी की भी हो सबको शांति बनाए रखनी है।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार के तीन कृषि कानून के विरोध में शुरू हुए किसान आंदोलन में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों की बड़ी भूमिका था. इसी आंदोलन से राकेश टिकैत को किसान नेता के तौर पर देश भर में पहचान मिली. अब देखना होगा कि पश्चिमी यूपी के किसानों का रूख इस बार के विधानसभा चुनाव में किस पार्टी की रहता है।