Rajnath Singh on IAF Pakistan Airstrike: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान पर हुई एयर स्ट्राइक पर कांग्रेस समेत विपक्षी नेताओं की ओर से सवाल किए जाने पर हमला किया है. राजनाथ सिंह ने लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार में बीजेपी की रैली को संबोधित करते हुए कहा कि वीर लाशें नहीं गिनते हैं, लाशें तो गिद्ध गिनते हैं. राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 में पाकिस्तान को धूल चटाने पर इंदिरा गांधी का संसद में खड़े होकर अटल बिहारी वाजपेयी ने सम्मान किया था तो कांग्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पाकिस्तान को सबक सिखाने पर जयकारा करने से क्या आपत्ति है?
हरिद्वार. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में बीजेपी की रैली को संबोधित किया. इस दौरान मंच से राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयकारा करने पर आपत्ति जताने पर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को कड़ा सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी का जयकारा होना चाहिए. लेकिन कांग्रेस को इससे आपत्ति है. जब 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी तो अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में खड़े होकर उनकी प्रशंसा की थी. साथ ही उन्होंने कहा कि विपक्ष यह पूछ रहा है कि एयर स्ट्राइक में कितने लोग मारे गए लेकिन उन्हें पता नहीं कि लाशें वीर नहीं बल्कि गिद्ध गिनते हैं.
रैली को संबोधित करते हुए राजनाथ सिंह ने कहा कि 1971 में इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी ने संसद में खड़े होकर उनकी प्रशंसा की थी. यदि पाकिस्तान को धूल चटाने के लिए यदि इंदिरा गांधी का जयकारा हो सकता है तो पाक को सबक सिखानें के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जयकारा क्यों नहीं हो सकता है?
Home Minister Rajnath Singh in Haridwar: Lekin ispe Congress ke logon ko apatti hai aur keh rahe hain ki bataiye kitne logon ko mara hai? Batao, bahadur kabhi lashen ginte hain? Lashen veer nahi ginte, lashen giddh (vultures) ginte hain.#Uttarakhand https://t.co/aca5J4IZLm
— ANI (@ANI) April 1, 2019
‘लाशें वीर नहीं गिद्ध गिनते हैं’
इस दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि पीएम मोदी का जयकारा करने पर कांग्रेस के लोगों को आपत्ति है. कांग्रेसी नेता पूछ रहे हैं कि भारत ने कितने लोगों ने मारा. गृह मंत्री ने जनता से सवाल किया कि क्या बहादुर लोग कभी लाशें गिनते हैं? लाशें वीर नहीं गिनते हैं, लाशें गिद्ध गिनते हैं.
आपको बता दें कि गृह मंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को उत्तराखंड दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने हरिद्वार में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की रैली को संबोधित किया. इसके बाद वे अल्मोड़ा और गढ़वाल पहुंचे. इसके जरिए राजनाथ सिंह ने तीन लोकसभा क्षेत्रों को साधा.
गौरतलब है कि उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पहले चरण में मतदान होगा. 11 अप्रैल को राज्य में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होना है. देशभर में 19 मई तक सात चरणों में आम चुनाव की वोटिंग होगी. इसके नतीजे 23 मई को आएंगे. उत्तराखंड की पांचो लोकसभा सीटों पर कांग्रेस और बीजेपी में सीधा मुकाबला है.