Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल पहुंचे राजनाथ सिंह, सपा संरक्षक मुलायम सिंह की सेहत का जाना हाल

गुरुग्राम: मेदांता अस्पताल पहुंचे राजनाथ सिंह, सपा संरक्षक मुलायम सिंह की सेहत का जाना हाल

गुरुग्राम, Mulayam singh yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. ऐसे में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेता जी से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. यहाँ उन्होंने अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना. मुस्लिम समाज के लोगों ने की दुआ मंगलवार को लखनऊ में […]

Advertisement
Mulayam-Singh yadav
  • October 7, 2022 6:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

गुरुग्राम, Mulayam singh yadav: सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव की हालत अब भी नाजुक बनी हुई है. ऐसे में, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नेता जी से मिलने मेदांता अस्पताल पहुंचे हैं. यहाँ उन्होंने अखिलेश यादव से मुलायम सिंह यादव की सेहत का हाल जाना.

मुस्लिम समाज के लोगों ने की दुआ

मंगलवार को लखनऊ में मगरिब की नमाज़ के बाद तमाम मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एक जुट हो कर मुलायम सिंह यादव की बेहतर स्वास्थ्य के लिए दुआएं की. नमाज़ के बाद मुलायम सिंह यादव के लिए हुई विशेष दुआ में बुजुर्गो के साथ तमाम नौजवान भी शामिल हुए. इन लोगों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव ने जितना काम मुसलमानो के लिए उतना काम उनके बेटे अखिलेश या किसी और मुख्यमंत्री ने भी नहीं किया है. मुलायम सिंह यादव की आज स्थिति नाजुक बनी हुई है तो वहीं मुस्लिम तबके के लोग भी गमगीन नज़र आ रहे हैं, इसीलिए वो उनकी लंबी आयु के लिए दुआएं कर रहे हैं.

तीन महीने से बीमार हैं नेता जी

डॉ. नरेश त्रेहन और डॉ. सुशीला कटारिया लगातार सपा संरक्षक की सेहत पर नज़र बनाए हुए हैं, 82 वर्षीय मुलायम सिंह यादव का पिछले कई सालों से स्वास्थ्य ठीक नहीं है, उन्हें यूरिन इन्फेक्शन की दिक्कत भी है. रविवार दोपहर को अचानक मुलायम सिंह यादव को सांस लेने में दिक्कत हुई तो उन्हें फ़ौरन आईसीयू में भर्ती किया गया, डॉक्टरों ने जब चेकअप किया तो पाया कि उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, इसके साथ ही ब्लडप्रेशर भी कम हो गया था. दरअसल, जब से मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता की मौत हुई है, तब से उनकी तबियत खराब है.

 

Vladimir Putin: व्लादिमीर पुतिन का 70वां जन्मदिन आज, जानिए KGB जासूस कैसे बना रूस का सबसे सफल राजनेता

Covid-19: देश में कोरोना के मामले घटकर हुए 30,362, 1997 नए केस आए सामने

Tags

Advertisement