Rajnath Singh Denies for Mediation on Kashmir: लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कश्मीर मामले पर कहा कि इस मामले में मध्यस्थता का सवाल ही नहीं है. उन्होंने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच कश्मीर मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं हुई है. सदन में कांग्रेस ने मांग की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद कश्मीर मध्यस्थता विवाद पर सफाई दें. ऐसा ना होने पर नाराज कांग्रेस ने सदन से वॉकआउट कर दिया. वहीं रक्षा मंत्री और विदेश मंत्री पहले ही कह चुके हैं कि डोनाल्ड ट्रंप द्वारा दिया गया बयान गलत है जिसमें कहा गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डोनाल्ड ट्रंप से कश्मीर मामले में पाकिस्तान के साथ मध्यस्थता की मांग की है.
नई दिल्ली. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुधवार को लोकसभा में कहा कि हाल ही में जापान में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के बीच हुई बैठक में कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं हुई और न ही किसी मध्यस्थता का सवाल है. लोकसभा में एक बयान देते हुए, राजनाथ सिंह ने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता से इंकार किया जाता है क्योंकि यह भारत के लिए राष्ट्रीय गौरव का प्रश्न है. जून में प्रधानमंत्री और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच मुलाकात के दौरान कश्मीर पर कोई चर्चा नहीं हुई. कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह की मध्यस्थता का कोई सवाल ही नहीं है.
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें कश्मीर पर एक मध्यस्थ की भूमिका निभाने के लिए कहा था. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को संसद में कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति से ऐसा कोई अनुरोध नहीं किया है. राजनाथ सिंह ने लोकसभा में इसी मुद्दे पर बात करते हुए सफाई पेश की और कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की कश्मीर मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है. उन्होंने कहा, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रम्प और पीएम मोदी की बैठक में कश्मीर मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई. कश्मीर मुद्दे में मध्यस्थता का कोई सवाल नहीं है क्योंकि यह शिमला समझौते के खिलाफ होगा.
Defence Minister Rajnath Singh in Lok Sabha: As S Jaishankar ji (External Affairs Minister) said Kashmir issue was not discussed in President Trump & PM Modi meeting. There is no question of mediation in Kashmir issue as it will be against the Shimla agreement. pic.twitter.com/pdopP9P98U
— ANI (@ANI) July 24, 2019
बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान के बाद भाजपा और पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के कैबिनेट के मंत्रियों ने इस बयान को खारिज किया है. वहीं विपक्षी कांग्रेस ने मांग की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस पर सफाई दें. लोकसभा में राजनाथ सिंह के बयान के बाद कांग्रेस ने नाराजगी जाहिर की. पीएम मोदी की सफाई ना मिलने पर नाराज कांग्रेस ने सदन से वॉक आउट कर दिया. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान पर स्पष्टीकरण मांगने के विरोध में कांग्रेस सांसद लोकसभा से बाहर चले गए.
Congress MPs walk out of Lok Sabha in protest, demanding Prime Minister Narendra Modi's clarification over US President Donald Trump's statement on Kashmir. pic.twitter.com/g7x2yR35i9
— ANI (@ANI) July 24, 2019
Delhi: Opposition MPs continue to protest in Lok Sabha seeking a reply from Prime Minister Narendra Modi in Parliament on statement of US President Donald Trump on Kashmir. pic.twitter.com/31VmUFytnJ
— ANI (@ANI) July 24, 2019