Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राजस्थान: तनोट माता मंदिर की वेबसाइट लॉन्च, ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

राजस्थान: तनोट माता मंदिर की वेबसाइट लॉन्च, ऑनलाइन बुकिंग के जरिए मिलेगी कई तरह की सुविधाएं

जयपुर: राजस्थान के पर्यटन नगरी जैसलमेर पसंदीदा जगहों में से एक है, यहां छुट्टियों में पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है. अगर आप भी जैसलमेर आने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत खास है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर स्थित तनोट राय माता मंदिर की वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है. अब इसके […]

Advertisement
Tanot Rai Mata Temple
  • March 16, 2024 3:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 months ago

जयपुर: राजस्थान के पर्यटन नगरी जैसलमेर पसंदीदा जगहों में से एक है, यहां छुट्टियों में पर्यटकों का सैलाब उमड़ता है. अगर आप भी जैसलमेर आने के लिए सोच रहे हैं तो आपके लिए यह जानकारी बहुत खास है. पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर स्थित तनोट राय माता मंदिर की वेबसाइट लॉन्च हो चुकी है. अब इसके माध्यम से आपको ऑनलाइन बुकिंग के जरिए कई तरह की सुविधाएं मिलेगी।

पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर स्थित तनोट माता मंदिर की वेबसाइट को लॉन्च कर दिया गया है. वहीं सीमा सुरक्षा बल के नॉर्थ सेक्टर के डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने 15 मार्च को तनोट माता मंदिर की वेबसाइट को लांच किया है. इस दौरान सीमा सुरक्षा बल के कई अधिकारी, जवान और श्रद्धालु इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. इस वेबसाइट से श्रद्धालुओं को कई तरह के सुविधाएं मिलेगी।

मंदिर में हुआ था ये चमत्कार

इस संबंध में डीआईजी योगेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले के रामगढ़ गांव में तनोट राय माता का विश्व प्रसिद्ध मंदिर है. देश-दुनिया में तनोट राय माता शक्तिपीठ बेहद प्रभावशाली है. तनोट राय माता मंदिर की देवी को बम वाली माता के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि भारत-पाक के युद्ध के दौरान पाकिस्तान द्वारा यहां कई गोल दागे गए थे, लेकिन एक भी गोले नहीं फटे. कहा जाता है कि माता ने सभी गोले को अपने हाथों में उठा लिया था. इसलिए तनोट राय माता मंदिर की देवी को बम वाली देवी के नाम से भी जाना जाता हैं. बताया जा रहा है कि www.shritanotmatamandirtrust.com वेबसाइट पर मंदिर की पूरी जानकारी मिलेगी।

यह भी पढ़ें –

Laddu Mar Holi 2024: कब मनाई जाएगी बरसाना में लड्डू मार होली? जानें कैसे हुई इस परंपरा की शुरुआत

Advertisement