जयपुर, राजस्थान में आज हुए राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस ने 4 में से 3 सीट जीतकर भाजपा को जोरदार झटका दिया है. कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी ने राज्यसभा चुनाव में जीत हासिल की है, जबकि भाजपा को एक सीट पर ही जीत मिल पाई है. भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी राज्यसभा चुनाव जीते हैं.
भाजपा समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार सुभाष चंद्रा को राज्यसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है. राज्यसभा चुनाव में चर्चा है कि भाजपा के दो विधायकों ने क्राॅस वोटिंग की, इस कड़ी में वसुंधरा कैंप की विधायक शोभारानी कुशवाह और कैलाश चंद मीना पर क्राॅस वोटिंग के आरोप लगे हैं. हालांकि, राजस्थान में आपत्ति वाले दोनों वोट को खारिज नहीं किया गया है. दोनों वोटों की काउंटिंग हुई, दोनों वोटों पर दर्ज की गई आपत्तियां खारिज कर दी गई हैं. ऐसी चर्चा है कि शोभारानी का वोट कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद तिवारी को गया है, वहीं तय समय से करीब 1 घंटे 23 मिनट लेट हुई मतगणना के बाद कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी एवं भाजपा के घनश्याम तिवाड़ी को विजेता घोषित किया गया. राज्यसभा में जीत से सीएम गहलोत का कद बढ़ गया है.
सीएम अशोक गहलोत ने कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला, मुकुल वासनिक और प्रमोद तिवारी को जीत के लिए बधाई दी है.
वहीं कर्नाटक में खुलकर क्रॉस वोटिंग किए जाने के मामला सामने आया है. दरअसल श्रीनिवास गौड़ा और श्रीनिवास गुब्बी सहित दो और जनता दल विधायकों ने शुक्रवार को कर्नाटक में चार सीटों के लिए हो रहे राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस को वोट दिया. राज्य में क्रॉस वोटिंग इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि एक सीट पर कांग्रेस और जद (एस) के बीच एक कड़ा मुकाबला है लेकिन भाजपा को हारने के लिए दोनों एकजुट हैं.
India Presidential Election: जानिए राष्ट्रपति चुनाव से जुड़ी ये 5 जरुरी बातें
महिला कांस्टेबल ने पूर्व थानेदार विजय दर्शन पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं।…
कई लोगों ने सवाल उठाया है कि तमिलनाडु में कई बार आतंकी हमलों को अंजाम…
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…