जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन मामले में बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ कार्रवाई पर भाजपा पर निशाना साधा है। वैभव गहलोत को ईडी द्वारा समन भेजने पर सीएम ने केंद्र सरकार तथा जांच एजेंसियों पर हमाल बोला। उन्होंने कहा कि इन्होंने चुनाव बाधित करने का […]
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को विदेशी मुद्रा अधिनियम के कथित उल्लंघन मामले में बेटे वैभव गहलोत के खिलाफ कार्रवाई पर भाजपा पर निशाना साधा है। वैभव गहलोत को ईडी द्वारा समन भेजने पर सीएम ने केंद्र सरकार तथा जांच एजेंसियों पर हमाल बोला। उन्होंने कहा कि इन्होंने चुनाव बाधित करने का धंधा बना रखा है। इसके साथ ही सीएम गहलोत ने राज्य के सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना की कंपनी से जुड़े ठिकानों पर शनिवार को आयकर विभाग के छापों का जिक्र करते हुए कहा कि यह सब एक ‘तमाशा’ है और जांच एजेंसी को कुछ भी नहीं मिलने वाला है।
सीएम गहलोत ने शनिवार शाम जयपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बातचीत में कहा कि केवल एक दिन के नोटिस पर वैभव गहलोत को बुलाया गया। यह साधारण नोटिस है, जिसमें केवल सूचना मांगी गई है और वह ऐसे ही उक्त जानकारी मांग सकते थे। उन्होंने आगे कहा कि सूचना मिलने के बाद अगर उन्हें लगता कि कुछ कमी है, गंभीर अनियमितता पकड़ी गई है तो वह दोबारा बुला सकते हैं, कायदा यही होना चाहिए। सीएम गहलोत ने कहा कि मैं मानता हूं कि इन्होंने चुनाव को बाधित करने का यह धंधा बना रखा है।
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि जिसकी कोई गलती नहीं हो उसके घर में घुसने, छापा डालने को उचित नहीं ठहराया जा सकता। यह बगैर सोचे समझे जो दबाव की राजनीति से घरों में घुस रहे हैं, रेड कर रहे हैं ये उचित नहीं है। गहलोत ने कहा कि इससे इन एजेंसियों की साख पूरे देश में कम हो रही है और पूरे देश में चर्चा ईडी फिर सीबीआई और इनकम टैक्स की है। गहलोत ने कहा कि मैं समझता हूं कि ये उचित नहीं है।