अजय माकन ने सोनिया गाँधी को सौंपी विधायकों की रिपोर्ट, नप जाएंगे गहलोत

नई दिल्ली. राजस्थान में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है, अशोक गहलोत के गुट के विधायकों ने बीते दिन इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं जब केसी वेणुगोपाल ने गहलोत से इस पर बात की तो उन्होंने कहा कि अब उनके हाथ कुछ नहीं है. राजस्थान के सियासी संकट को लेकर दिल्ली में भी हलचल […]

Advertisement
अजय माकन ने सोनिया गाँधी को सौंपी विधायकों की रिपोर्ट, नप जाएंगे गहलोत

Aanchal Pandey

  • September 26, 2022 9:31 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली. राजस्थान में इस समय सियासी घमासान मचा हुआ है, अशोक गहलोत के गुट के विधायकों ने बीते दिन इस्तीफ़ा दे दिया था. वहीं जब केसी वेणुगोपाल ने गहलोत से इस पर बात की तो उन्होंने कहा कि अब उनके हाथ कुछ नहीं है. राजस्थान के सियासी संकट को लेकर दिल्ली में भी हलचल बढ़ गई है, सोनिया गाँधी एक्टिव मोड में आ गई हैं और बैठक पर बैठक कर रहे हैं.

बीते दिन राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे को पर्यवेक्षक बनाकर राजस्थान भेजा गया था, अब वो राजस्थान से वापस आ गए हैं, अब सोनिया गाँधी ने उन्हें स्थिति की रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा है. सोनिया गांधी के साथ अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे की बैठक खत्म हो गई है और वो कल सुबह तक सोनिया को रिपोर्ट सौंप देंगे.

अजय माकन ने बताई बैठक की बड़ी बातें

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद 10 जनपथ से बाहर आए अजय माकन ने बैठक की बड़ी बातें बताई हैं और कहा है कि सोनिया गाँधी को स्थिति की रिपोर्ट आज रात या कल सुबह तक दे दी जाएगी.
इससे पहले, अजय माकन ने कहा था कि राजस्थान में जो कुछ घटनाएं घटी हैं उसके बारे में सोनिया गांधी को जानकारी दे दी है, वहीं उन्होंने राजस्थान में विधायकों के इस्तीफे को अनुशासनहीनता करार दिया है.

अब इस बैठक के बाद तो यही कयास लगाए जा रहे हैं कि अशोल गहलोत अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हैं, वहीं उनपर हाईकमान का गुस्सा भी फूट सकता है.

CWC ने की ये सिफारिश

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच सोनिया गाँधी ने कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता कमलनाथ को मिलने के लिए बुलाया है. माना जाता है कि गहलोत से कमलनाथ के अच्छे रिश्ते हैं और संकट सुलझाने का जिम्मा उन्हें सौंपा जा सकता है, वहीं ये भी कहा जा रहा है कि कमलनाथ को अध्यक्ष पद की रेस में शामिल किया जा सकता है.

Advertisement