करौली, करौली सांप्रदायिक हिंसा के मामले में अब तक 33 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. इसपर करौली (Rajasthan Karauli Incident) में कैंप कर रहे आईजी पीके खमेसरा ने कहा कि जांच जारी है. यह सही है कि छतों से पत्थर फेंके जाने के बाद भगदड़ मची और दुकानों में आगजनी की घटना हुई. फिलहाल, करौली में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सोमवार रात तक के लिए यहाँ इंटरनेट बंद कर दिया गया है.
इस मामले पर प्रशासन ने दोनों पक्षों के साथ मिलकर शांति की अपील की है. मिली जानकारी के मुताबिक आज शाम फिर से इस मुद्दे को लेकर बैठक की जाएगी. इस घटना में गंभीर रूप से घायल शख्स का इलाज जयपुर में किया जा रहा है जबकि 27 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. पुलिस के मुताबिक उन्हें घटना से संबंधित कुछ वीडियोज़ मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है.
करौली में बाइक रैली के दौरान हुए पथराव में कोतवाली थाना अधिकारी समेत 4 पुलिसकर्मी हुए घायल हो गए गए, वहीं, घायल पुलिस अफसरों को जिला सामान्य चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. एक गंभीर घायल को किसी अन्य अस्पातल रेफर किया गया, जबकि 10 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. इस घटना के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनाती कर दी थी.
बाइक रैली के दौरान हुए इस पथराव और आगजनी में तकरीबन 20 से ज्यादा दुकानें और बाइक आग के हवाले कर दिए गए.
इस मामले में, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने डीजीपी से बात कर स्थिति की विस्तृत रिपोर्ट मांगी. साथ ही उन्होंने पुलिस को हर उपद्रवी से सख्ती से निपटने के कड़े निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही सीएम गहलोत ने लोगों से शहर में शांति बनाने और पुलिस का सहयोग करने की अपील की है.
हिसार से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डॉक्टर ने बिना डिग्री…
ठंड मौसम में खान-पान में बदलाव के साथ-साथ लोग शरीर को गर्म रखने के लिए…
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया अपनी मोस्ट अवेटेड एक्टिवा इलेक्ट्रिक स्कूटर को 27 नवंबर, 2024…
सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं की 2025 की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी…
सीडैक नोएडा (सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कंप्यूटिंग) ने 2024 के लिए विभिन्न कॉन्ट्रैक्ट पदों…
ठंड के मौसम में अगर आपको घी लगी गर्मागर्म मक्के की रोटी और उसके बाद…