जयपुर. मध्य प्रदेश के बाद राजस्थान में भी सीएम पद पर जारी विवाद सुलझ गया है. राजस्थान का नए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे जबकि डिप्टी सीएम का पद सचिन पायलट को मिला है. दोनों के बीच सीएम पद पर चल रही रस्साकशी के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राजस्थान में सीएम पद की रेस में शामिल दो दिग्गज अशोक गहलोत और सचिन पायलट की मुस्कुराती हुई तस्वीर ट्विटर पर पोस्ट की थी तभी राजनीतिक जानकारों को समझ में आ गया था कि राहुल गांधी ने बीच का फॉर्मूला निकाल लिया है. गांधी के इस ट्विट से यह मतलब निकाला जा रहा है कि सीएम का नाम तय हो चुका है. बस औपचारिक ऐलान होना बाकी है. बताते चले कि मध्य प्रदेश में सीएम पद की विवाद के दौरान भी राहुल गांधी ने कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ की तस्वीर साझा की थी.
अशोक गहलोत और सचिन पायलट के साथ की तस्वीर ट्विट करते हुए राहुल गांधी के लिखा, “संयुक्त राजस्थान के रंग”. गौरतलब हो कि सुबह तक राजस्थान में सीएम पद को लेकर जारी विवाद गहराता नजर आ रहा था. लेकिन अब विवाद समाप्त हो गया है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव 2018 के नतीजे आ चुके हैं. राज्य में राहुल गांधी की कांग्रेस बहुमत से 1 सीट पीछे लेकिन 99 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. वहीं पूर्व मुखयमंत्री वसुंधरा राजे के नेतत्व में लड़ने वाली बीजेपी सिर्फ 73 सीटों पर सिमट चुकी है. अन्य दलों को 27 सीटें मिली है जिनमें मायावती की बसपा और अखिलेश यादव की सपा भी शामिल हैं. मंगलवार को नतीजे आने के बाद मायावती और अखिलेश यादव साफ कर चुके हैं कि वे कांग्रेस को राजस्थान में सरकार बनाने में सहयोग करेंगे. इसका सीधा मतलब है कि कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि पार्टी सचिन पायलट और अशोक गहलोत में से किसे सीएम चुनेगी.
बुधवार शाम 4 बजे राजधानी जयपुर में विधायक दल की बैठक हुई. जहां सीएम के नाम को लेकर चर्चा भी हुई. हालांकि कोई नाम फाइनल नहीं हो सका. इसके बाद राहुल गांधी के घर पर भी इन दोनों नेताओं की बैठक हुई. बैठक में क्या नतीजा निकला, इसका खुलासा होना बाकी है. मंगलवार को नतीजे जारी होने से पहले ही कांग्रेस पार्टी की ओर से वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल पर्यवेक्षक बनकर जयपुर पहुंच चुके थे. बता दें कि अशोक गहलोत पहले भी राजस्थान की सत्ता संभाल चुके हैं, जनता के बीच उनकी भारी पकड़ मानी जाती है. वहीं दिवंगत कांग्रेस नेता राजेश पायलट के बेटे सचिन पायलट युवाओं का बड़ा चेहरा और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. सचिन पायलट सबसे कम उम्र में सांसद भी रह चुके हैं. हालांकि जब सीएम को लेकर दोनों से पूछा जाता रहा तो हमेशा उन्होंने एक ही जवाब दिया कि जो विधायक दल की बैठक का फैसला होगा, दोनों उसे स्वीकार करेंगे.
Rajasthan Government CM Swearing-In Highlights:
आप इंटरनेट ब्राउजर पर इनकॉग्निटो मोड का इस्तेमाल करते हैं, ठीक वैसा ही फीचर YouTube…
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्टों का महामुकाबला 22 नवम्बर से शुरू होगा. भारत…
सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) में अच्छे…
सभी की नजर रूस पर टिकी हुई है. दरअसल अमेरिका में बनने वाली मिसाइल ATACMS…
हाल ही में दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की सरकारी…
धनघटा विधानसभा सीट से भाजपा विधायक का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो भाजपा विधायक…