Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • Rajasthan Gehlot Unemployment Allowance: राजस्थान में अशोक गहलत का ऐलान, मार्च से लड़कियों को 3500 और लड़को को 3000 मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Rajasthan Gehlot Unemployment Allowance: राजस्थान में अशोक गहलत का ऐलान, मार्च से लड़कियों को 3500 और लड़को को 3000 मिलेगा बेरोजगारी भत्ता

Rajasthan Gehlot Unemployment Allowance: विधानसभा चुनाव के पहले किए अपने वादे के मुताबिक राजस्थान सरकार ने बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने राज्य के बेरोजगार युवाओं को आगामी एक मार्च से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है मार्च से युवाओं को प्रति माह 3,000 रुपए व युवतियों को 3,500 रुपए भत्ता मिलेगा.

Advertisement
Unemployment allowance in rajasthan
  • January 31, 2019 7:55 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

नई दिल्ली. विधानसभा चुनाव के पहले किए अपने वादे के मुताबिक राजस्थान सरकार ने एक बड़ा ऐलान किया है. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने गुरुवार को राज्य के बेरोजगार युवाओं को मार्च महीने से बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा है एक मार्च से युवाओं को प्रति माह 3,000 रुपये और युवतियों को 3,500 रुपए भत्ता मिलेगा. गहलोत ने आगे कहा कि कांग्रेस ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में राज्य के बेरोजगार युवाओं को 3,500 रुपए तक बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था. गहलोत गुरुवार को राजस्थान यूनिवर्सिटी में थे.

राजस्थान स्थित एक विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम में सीएम अशोक गहलोत ने युवतियों को 3500 और युवाओं को 3000 रुपये देने की घोषणा की है. बता दें कि कांग्रेस ने राजस्थान चुनाव के घोषणा पत्र में बेरोजगारों को 3500 रुपये तक बेरोजगारी भत्ता देने का ऐलान किया था. गहलोत ने कहा कि उनकी पिछली सरकार ने भी बेरोजगारी भत्ते के रूप में 600 रुपये की आर्थिक प्रोत्साहन राशि देनी शुरू की थी, लेकिन अब हमने जन घोषणा पत्र में कहा है 600 रुपये के बजाय 3500 रुपये देंगे.

इस घोषणा के बाद रोजगार निदेशालय में रजिस्ट्रेशन कराने वाले युवाओं की संख्या अचानक बढ़ने लगी है. चुनाव से पहले राज्य में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 8 लाख 57 हजार 316 थी, जो अब बढ़कर 9 लाख 23 हजार से ज्यादा हो गई है. मालूम हो कि हाल ही में राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण कार्यालय (NSSO) की रिपोर्ट आई है, जिसमें NSSO ने दावा किया गया है कि बीते साल बेरोजगारी दर पिछले 45 साल के इतिहास में सबसे ज्यादा रही है.

NITI Aayog Unemployment Rate: 45 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी वाली रिपोर्ट पर बोला नीति आयोग- ड्राफ्ट रिपोर्ट है, फाइनल नहीं

BJP Attacks Rahul Gandhi : जिसने खुद नौकरी नहीं की वो फैला रहा फेक न्यूज, बेरोजगारी के आंकड़ों के बाद राहुल गांधी पर भड़की बीजेपी

Tags

Advertisement