नई दिल्ली: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए राज्य की कुल 200 में से 199 विधानसभा सीटों के लिए आज मतगणना हो रही है। मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंंतजाम किए गए हैं। बता दें कि सुबह 8 बजे से सभी केंद्रों पर सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है और उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के वोटों की काउंटिग जारी है। जिसके लिए 2524 टेबल लगाई गई हैं। राजस्थान में 25 नवंबर को हुए चुनाव में 75.45 प्रतिशत मतदान हुआ था। जयपुर, जोधपुर एवं नागौर में दो-दो केंद्रों पर और शेष 30 निर्वाचन जिलों में एक-एक केंद्र पर वोटों की गिनती की जा रही है।
बता दें कि जयवीर शेरगिल ने दावा किया है कि बीजेपी के लिए ‘बल्ले-बल्ले’ होने वाली है। बीजेपी नेता ने कहा कि बीजेपी का स्कोर 3-0 होने वाला है।वहीं शुरुआती रुझानों से अंदाजा लगाया जा सकता है कि मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त मिल रही है। कोटा उत्तर विधानसभा क्षेत्र में तीन राउंड में यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल 4420 वोटों से पीछे चल रहे हैं। वहीं बीजेपी प्रत्याशी प्रहलाद गुंजल ने बढ़त बनाई हुई है। राजस्थान में बीजेपी 125 सीट पर आगे चल रही है। तो वहीं कांग्रेस की 62 सीटों पर बढ़त है। इसके अलावा, अन्य 12 पर आगे है।
गौरतलब है कि राजस्थान में इस बार हुए विधानसभा चुनाव में 2018 की तुलना में ज्यादा मतदान हुआ है। इस वर्ष प्रदेश में 75.45 फीसदी मतदान हुआ। निर्वाचन विभाग की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, 2023 के विधानसभा चुनाव में पिछली बार की तुलना में 0.73 प्रतिशत अधिक मतदान हुआ। इसमें डाक मत पत्रों के जरिए हुआ 0.83 प्रतिशत मतदान भी शामिल है। राजस्थान में 25 नवंबर को 200 में से 199 विधानसभा क्षेत्रों के 51000 से ज्यादा मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। कांग्रेस प्रत्याशी के निधन के वजह से श्रीगंगानगर जिले के करणपुर विधानसभा क्षेत्र में चुनाव को स्थगित कर दिया गया था।