जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का अंतिम दौर चल रहा है। 23 नवंबर की शाम को प्रचार थम जाएगा यानी अब प्रचार के लिए सिर्फ डेढ़ दिन रह गया है। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के नेता बड़ी रैलियां कर जनता को साधने का काम कर रहे हैं, तो पार्टी प्रवक्ता एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच मेवाड़ वागड़ में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बड़ी सभाएं कीं। वहीं कांग्रेस (Congress) प्रवक्ता पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने उदयपुर में पत्रकारों से बातचीत की।
इस दौरान उन्होंने भाजपा और पीएम मोदी (Narendra Modi) को चुनौती दे डाली। साथ ही उन्होंने 48 घंटे के लिए सीबीआई और ईडी कांग्रेस के हाथों में देने की मांग की। दरअसल, कांग्रेस पार्टी के लाल डायरी विवाद के सवाल पर पवन खेड़ा ने कहा कि कौन सी डायरी में क्या लिखा है, हमें अच्छे तरीके से मालूम है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार में मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का नाम और संजीवनी का नाम किस डायरी में लिखा है? खेड़ा ने आगे कहा कि सात दिन के लिए ईडी और सीबीआई हमें दे दीजिए, फिर हम बता देंगे कि कौन सी लाल, पीली और नीली डायरी है। उन्होंने कहा कि मैं तो कहता हूं सात दिन ही नहीं केवल 48 घंटे ही दे दीजिए। पीएम को सारे रंग याद आ जाएंगे।
पवन खेड़ा ने उदयपुर के कन्हैयालाल हत्याकांड के मामले में भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया। खेड़ा ने कहा कि वह आते हैं और बार-बार कन्हैयालाल के बारे में बात करते हैं। मैं चुनौती देता हूं कि कोई भी भाजपा का नेता यहां आए तो उनसे पूछा जाए कि आरोपी रियाज अत्तारी और गोस मोहम्मद भाजपा के पोलिंग बूथ एजेंट थे या नहीं? उन्होंने आगे कहा कि इस बार गहलोत सरकार को प्रदेश की जनता चाहती है कि दोबारा आए। हम लोगों ने जनता का विश्वास जीता है।
फडणवीस-उद्धव की मुलाकात पर डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे की प्रतिक्रिया आ गई है। शिंदे ने…
मल्लिकार्जुन खड़गे ने अमित शाह पर बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया…
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई हिंदू लड़की और मुस्लिम लड़का 'लिव इन रिलेशनशिप' में…
ग्रेटर नोएडा की एक सोसायटी में दो बच्चों के बीच हुए झगड़े के बाद एक…
दिल्ली सरकार संजीवनी योजना के नाम पर बुजुर्गों के लिए हेल्थ इंश्योरेंस देने का ऐलान…
गाजियाबाद के नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंदर एक लड़की ने अपने ऊपर केरोसिन ऑयल…