Advertisement

Rajasthan: इस बार नहीं जीतेगी BJP, राजस्थान चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा दावा

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीति ने वहां जोर पकड़ लिया है। इसी दौरान राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत और नीतियां ही इस देश को बचा सकते हैं […]

Advertisement
Rajasthan: इस बार नहीं जीतेगी BJP, राजस्थान चुनाव को लेकर CM गहलोत का बड़ा दावा
  • June 10, 2023 1:17 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

जयपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में राजनीति ने वहां जोर पकड़ लिया है। इसी दौरान राजस्थान के CM अशोक गहलोत ने चुनाव को लेकर एक बड़ा बयान दिया है जिसे लेकर वह काफी सुर्खियों में है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सिद्धांत और नीतियां ही इस देश को बचा सकते हैं और उनकी पार्टी के शासन के बुनियादी ढांचे से ही उन्हें राज्य में भाजपा के खिलाफ जीत हासिल करने में मदद मिलेगी।

CM गहलोत का दावा

राजस्थान में आगामी चुनाव को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस बार प्रदेश में कांग्रेस सरकार की सत्ता में वापसी की बात कही। इसके साथ सीएम गहलोत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी चुनावों को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास करेगी लेकिन ये पैंतरा भी उनके काम नहीं आएगा। अशोक गहलोत ने दावा करते हुए कहा कि बीजेपी इस बार राजस्थान में सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील बयानों से लोगों को जीतने की कोशिश करेंगे लेकिन इस बार बीजेपी विफल होगी।

गहलोत ने पीएम मोदी पर निशाना साधा

सीएम गहलोत ने कहा कि चाहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों या अमित शाह वे धर्म के नाम पर नारे लगाते हैं लेकिन इस बार कुछ भी काम नहीं करेगा। गहलोत ने कहा कि जब पीएम मोदी ने कर्नाटक में बजरंग बली का जिक्र किया तो यह काम नहीं आया साथ ही यह बहुत गलत कदम था। जिसपर मैंने चुनाव आयोग से मांग की थी कि पीएम मोदी को प्रचार करने से रोक दे। यह एक तरह का अपराध है। राजस्थान में भी ऐसा होने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा यह प्रधानमंत्री मोदी के स्वभाव में है, वे कुछ भी कर सकते हैं।

गहलोत से हुए सचिन पायलट पर सवाल

मुख्यमंत्री ने पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट पर मीडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कहा कि वह अभी इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं क्योंकि वह जो भी कहेंगे उसे गलत समझा जा सकता है। हालांकि उन्होंने इस बात का आश्वासन दिया है कि वह पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता वसुंधरा राजे के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अब भी तैयार हैं।

यह भी पढ़िए :

 

Sengol: सेंगोल को लेकर झूठ बोल रही कांग्रेस, तिरुवदुथुराई आदिनम ने लगाया बड़ा आरोप

Britain: मैनचेस्टर विश्वविद्यालय पर साइबर अटैक, अनाधिकृत गतिविधि से हुआ शक

 

 

Advertisement