जयपुर: लोकसभा चुनाव से पहले जस्थान में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. चार बार के विधायक महेंद्रजीत सिंह ने कांग्रेस का हाथ छोड़ कर भाजपा में शामिल हो गया है. महेंद्रजीत सिंह राजस्थान के जान माने चेहरा हैं और उनका कांग्रेस से छोड़ना पार्टी के लिए बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है. जयपुर के बीजेपी मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने माला पहनाकर उन्हें भाजपा में स्वागत किया।
इस दौरान पार्टी मुख्यालय में बीजेपी के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजय राहटकर, अरुण चतुर्वेदी और राजेंद्र राठौड़ उपस्थित रहे. आपको बता दें कि बागीदौरा से कांग्रेस विधायक रहे महेंद्रजीत सिंह के भाजपा में शामिल होने की खबर बहुत समय से चल रही थी।
वहीं 16 फरवरी को महेंद्रजीत सिंह तो दिल्ली पहुंचे थे, लेकिन भाजपा जॉइन नहीं की थी. हालांकि उनके बयानों से साफ हो गया था कि वह कांग्रेस से हटने का विचार कर चुके हैं. महेंद्रजीत सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए दिल्ली में ही कांग्रेस के खिलाफ कई बयान दिए थे. उन्होंने कहा था कि अब कांग्रेस कुछ लोगों की पार्टी हो गई है. देश के विकास और जनता की भलाई के लिए पहले कांग्रेस विजन रखती थी, लेकिन अब कहीं नहीं दिखता है।
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया में कई कंपनियां एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रही हैं।…
फखरुद्दीन नाम का ये मुस्लिम शख्स हिंदू धर्म अपनाने के बाद अब फतेह सिंह बहादुर…