नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अपने 131 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने रविवार देर रात इसकी जानकारी दी. नड्डा ने बताया कि राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 131 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. राजस्थान में 7 दिसंबर को चुनाव होंगे. सोमवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही राज्य में नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
राजस्थान में नामांकन प्रक्रिया 19 नवंबर तक चलेगी. दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 131 उम्मीदवारों के नाम फाइनल हुए हैं. बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष अमित शाह आदि शामिल रहे. बीजेपी ने इस लिस्ट में 25 नए चेहरों को जगह दी है.
जेपी नड्डा ने बताया कि राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट में 131 कैंडिडेट में से 12 महिलाओं को टिकट दिया गया है. इस लिस्ट में 32 युवा उम्मीदवार, एससी कैटेगरी के 17 और एसटी कैटेगरी के 19 कैंडिडेट हैं. इस लिस्ट में 25 नए चेहरों के अलावा 85 मौजूदा विधायकों को टिकट मिला है.
बता दें कि इंडिया टीवी, इंडिया टु़डे और एबीपी ओपिनियन पोल में इस बार बीजेपी के लिए मुसीबतें बढ़ती नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे पॉलीटिकल स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, अशोक गहलोत का प्रभाव लोगों के बीच बढ़ रहा है. वहीं, वसुंधरा राजे से लोग नाराज हैं. एंटी इनकंबैंसी की वजह से राज्य में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. ग्रामीण इलाकों में भी बीजेपी का रूझान लोगों के प्रति कम हो रहा है वहीं पीएम मोदी की लोकप्रियता बरकरार है.
Income Tax Department में 08 पदों पर भर्ती होगी। आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं।…
लखनऊ में आयोजित 'शौर्य सम्मान कार्यक्रम' में यूपी के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने…
प्रशांत किशोर थोड़ी ही देर में जेल से रिहा होंगे। इसके बाद वह पटना के…
मौलाना सैयद सैफ अब्बास नकवी की अध्यक्षता में आज छोटे इमामबाड़े में पाकिस्तान में शियाओं…
इसके साथ ही गृह मंत्री शाह ने नक्सलियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने कहा…
पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ अत्याचार होना कोई नई बात नहीं है, हर साल न…