Rajasthan Ashok Gehlot Cabinet: राजस्थान कैबिनेट में बुधवार को देर रात मंत्रियों को कार्यभार सौंपा गया. सभी मंत्रियों को राजस्थान कैबिनेट में उनका काम सौंप दिया गया है. इसमें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को 9 विभागों का काम दिया गया जिसमें गृह और वित्त मंत्रालय शामिल हैं. वहीं उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट को 5 विभाग दिए गए जिनमें लोक निर्माण विभाग भी शामिल है. इस दौरान 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को भी उनका कार्यभार सौंपा गया.
जयपुर. राजस्थान के गवर्नर कल्याण सिंह ने बुधवार देर रात को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ सलाह करके कैबिनेट मंत्रियों को उनका कार्यभार सौंपा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पास 9 विभाग रखे हैं जिनमें वित्त और गृह मंत्रालय जैसे आहम विभाग भी उन्हीं के पास हैं. अशोक गहलोत के पास वित्त, गृह और न्याय, आबकारी, आयोजना, नीति आयोजना, कार्मिक, सामान्य प्रशासन, राजस्थान राज्य अन्वेषण और सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग हैं. कैबिनेट में उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट को सार्वजनिक निर्माण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, सांख्यिकी विभाग दिए गए हैं.
मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री के अलावा 13 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्य मंत्रियों को कार्यभार सौंपे गए. सोमवार को राजस्थान के कैबिनेट का विस्तार किया गया था. सोमवार 24 दिसंबर 2018 को राज्यपाल ने 13 कैबिनेट और 10 राज्य मंत्रियों को शपथ दिलवाई थी. इसके बाद बुधवार को अशोक गहलोत ने कांग्रेस पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ नई दिल्ली में बैठक की और सभी के कार्यभार पर चर्चा की. कहा जा रहा था कि कैबिनेट में कार्यभार सौंपने के काम में देरी मुख्यमंत्री आशोक गहलोत और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलेट के बीच समझौता न हो पाने के कारण हुई.
वहीं बुधवार की रात को 13 मंत्रियों को कार्यभार सौंपा. बीडी कल्ला को ऊर्जा विभाग समेत चार विभाग दिए गए. शांति कुमार धारीवाल को स्वायत्त शासन समेत तीन विभाग दिए गए. अद्योग विभाग और राजकीय उपक्रम विभाग परसादी लाल को दिए गए. समाजिक न्याय एवं अधिकारिता समेत दो विभाग मास्टर भंवरलाल मेघवाल को दिए गए. कृषि, पशुपालन और मत्स्य विभाग लालचंद कटारिया को दिए और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाह समेत चार विभाग रघु शर्मा को दिए गए.