राज्य

राजस्थान-पश्चिम बंगाल उपचुनाव नतीजे Live Updates: चुनावी सेमीफाइनल में BJP साफ, वोटर का हाथ कांग्रेस के साथ

जयपुर/कोलकाताः साल 2018 कांग्रेस के लिए एक अच्छी खबर लेकर आया है. राजस्थान की जनता ने नए साल पर अलवर एवं अजमेर लोकसभा और मंडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस को जीत का तोहफा दिया है. मंडलगढ़ सीट पर कांग्रेस जीत दर्ज कर चुकी है और अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर मतों का अंतर इतना भारी है कि कांग्रेस जीत की ओर आगे बढ़ रही है. इस उपचुनाव को वसुंधरा सरकार के लिए ‘सेमीफाइनल’ के तौर पर देखा जा रहा है. दरअसल इसी साल राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह वसुंधरा सरकार के लिए चिंता की खबर है.

राजस्थान में कांग्रेस कार्यालयों में खुशी की लहर है. जश्न मनाया जा रहा है और कार्यकर्ता एक-दूसरे को मिठाइयां खिला रहे हैं. बीजेपी की हार को लेकर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने समीक्षा बैठक शुरू कर दी है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल में भी एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने विधानसभा सीट पर कब्जा जमाया. नोआपाड़ा विधानसभा सीटपर टीएमसी के सुनील गुप्ता ने एक लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की. उल्बेरिया लोकसभा सीट पर मतगणना जारी है. मतगणना में शुरूआती रुझानों से ही अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्‍मीदवार करण सिंह यादव आगे चल रहे थे. बीजेपी के जसवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं. वहीं अजमेर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्‍मीदवार रघु शर्मा शुरु से ही आगे चल रहे हैं. यहां बीजेपी की ओर से राम स्वरूप लांबा चुनावी मैदान में हैं.

राजस्थान उपचुनाव का सटीक विश्लेषण यहां सुनें

बताते चलें कि अजमेर में 74 प्रतिशत से ज्यादा यानी करीब 9 लाख वोटों की गिनती हो चुकी है और 25 प्रतिशत वोट अभी और बचे हैं गिनने के लिए. इस समय कांग्रेस के डॉक्टर रघु शर्मा 4,62,662 वोट पाकर बीजेपी के रामस्वरूप लांबा से 80,271 वोटों से आगे चल रहे हैं. लांबा को 3,82,391 वोट मिले हैं. करीब सवा 2 लाख वोट और गिने जाएंगे. इस समय कांग्रेस की लीड 80 हजार की है तो यह जीत की दिशा में बढ़ रहा ट्रेंड है लेकिन गिनती पूरी होने तक कुछ कहा नहीं जा सकता, क्योंकि सवा दो लाख वोटों पर गिनती अभी की जानी है.

अलवर में कांग्रेस के करण सिंह यादव 1,76,939 वोटों से आगे चल रहे हैं और वहां करीब 95 प्रतिशत वोट गिने जा चुके हैं. अब तक की काउंटिंग में करण सिंह यादव को 6,04,121 और बीजेपी के जसवंत सिंह यादव को 4,27,182 वोट मिले हैं. अलवर में बामुश्किल 60 हजार वोटों की गिनती बची है और वोटों के बीच अंतर इतना बड़ा है कि अब सारे वोट अगर बीजेपी को मिल जाएं तो भी उसकी हार होगी.

क्यों हुए थे उपचुनाव?
अलवर, अजमेर लोकसभा व मांडलगढ़ विधानसभा में उपचुनाव यहां के प्रतिनिधियों के निधन के कारण हुए हैं. अलवर से सांसद रहे महंत चांदनाथ और अजमेर सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे सांवरलाल जाट का निधन बीते वर्ष बीमारी के कारण हो गया था. मांडलगढ़ विधायक कीर्ति कुमारी की भी स्वाइन फ्लू के चलते मृत्यु हो गई थी.

LIVE UPDATES:

पश्चिम बंगालः तृणमूल कांग्रेस के सजदा अहमद ने उल्बेरिया लोकसभा सीट से जीत दर्ज की.

राजस्थानः अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करण सिंह यादव को 502252 वोट तो बीजेपी डॉ. जसवंत सिंह यादव को 361407 वोट मिल चुके हैं.

राजस्थानः अजमेर लोकसभा सीट पर अब तक कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा को 391574 वोट और बीजेपी के रामस्वरुप लांबा को 313706 वोट मिल चुके हैं.

राजस्थानः मंडलगढ़ विधानसभा सीट कांग्रेस के खाते में. कांग्रेस के विवेक धाकड़ 12,976 वोटों से विजयी.

राजस्थानः अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 72,101 वोटों से आगे, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 45,321 वोटों से आगे और मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस 11,136 वोटों से आगे चल रही है.

राजस्थानः तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे. अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस 52 हजार वोटों से आगे. अजमेर लोकसभा सीट पर 30 हजार वोटों से आगे और मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर 15वें राउंड की काउंटिंग में कांग्रेस 2425 वोटों से आगे.

राजस्थानः बीजेपी को झटका? तीनों सीटों पर कांग्रेस आगे चल रही है. अलवर लोकसभा सीट पर 43728 वोटों से कांग्रेस आगे. अजमेर लोकसभा सीट पर 20800 वोट और मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर 116 वोटों से कांग्रेस आगे.

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील गुप्ता नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर भारी मतों से जीते. 1,11,729 वोटों से दर्ज की जीत.

नोआपाड़ा सीटः दूसरे स्थान पर रहे बीजेपी के संदीप बनर्जी, तीसरे स्थान पर सीपीआई (एम) की गार्गी चटर्जी और चौथे स्थान पर रहे कांग्रेस के गौतम बोस.

राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि शुरूआती रुझानों से पता चलता है कि जनता जो जनादेश देने जा रही है वो राजस्थान सरकार के खिलाफ है. राजस्थान की जनता राजे सरकार से त्रस्त हो गई है. वसुंधरा जी और उनकी सरकार को जनता ने नकार दिया है. सचिन पायलट ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि नतीजों में वह और बेहतर बढ़त बनाएंगे और भारी मतों से कांग्रेस के सभी प्रत्याशी विजयी होंगे.

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, पश्चिम बंगाल के नोआपाड़ा में 11 राउंड की मतगणना के बाद टीएमसी के सुनील गुप्‍ता को 77,983 वोट मिले हैं. भाजपा उम्‍मीदवार करीब 30 हजार वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं. सीपीआई (एम) की गार्गी चटर्जी को 28,732 वोट मिले हैं.

राजस्थान की मंडलगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां से शक्ति सिंह हदा 15,419 वोट से आगे चल रहे हैं.

अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्‍मीदवार करण सिंह यादव 30,985 वोट पाकर सबसे आगे चल रहे हैं. बीजेपी के जसवंत सिंह दूसरे नंबर पर हैं. अजमेर लोकसभा सीट पर भी कांग्रेस उम्‍मीदवार 7,585 वोटों के साथ सबसे आगे चल रहे हैं.

नोआपाड़ा में तीन राउंड की मतगणना के बाद तृणमूल कांग्रेस की बढ़त और बड़ी हो गई है. टीएमसी को अब तक 27,220 वोट मिले हैं, जबकि 7,983 वोटों के साथ बीजेपी दूसरे नंबर पर है. अलवर में मतगणना का पहला राउंड खत्‍म होने के बाद कांग्रेस को 5,332 वोट मिले हैं. करीब 2,200 वोट भाजपा मिले हैं.

 

AAP विधायकों की अयोग्यता का मामलाः उपचुनाव पर रोक जारी, दिल्ली हाई कोर्ट ने चुनाव आयोग से मांगा जवाब

 

Aanchal Pandey

Recent Posts

राफेल नडाल ने टेनिस को कहा Goodbye, 22 ग्रैंड स्लैम किए अपने नाम

नई दिल्ली: राफेल नडाल ने टेनिस को कहा अलविदा. स्पेनिश टेनिस स्टार ने अपने करियर…

2 minutes ago

महाराष्ट्र में 9 बजे तक महज 6.61% वोटिंग, झारखंड में अब तक 12.71% मतदान

सुबह 9 बजे तक महाराष्ट्र में 6.61% मतदान हुआ है जबकि झारखंड में 12.71% वोटिंग…

6 minutes ago

दिल्ली की जहरीली हवा में नहीं निकलेंगे सरकारी कर्मचारी, सरकार ने दिया वर्क फ्राम होम का निर्देश

प्रदूषण के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा बेहद खतरनाक हो गई है। इस बीच…

16 minutes ago

VIDEO: खतरनाक कोबरा को बच्चे की तरह नहला रही महिला, 2 सांप कर रहे अपनी बारी का इंतजार, देखें वीडियो

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा…

27 minutes ago

इन 7 राज्यों में तूफान के साथ कड़ाके की ठंड, जानें अगले 5 दिनों का हाल

नई दिल्ली: सर्दी धीरे-धीरे बढ़ती जा रही है, कहीं ठंड पड़ रही है, कहीं बारिश…

43 minutes ago

बेंगलुरु में EV इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम में लगी भीषण आग, महिला स्टाफ की जलकर मौत

नई दिल्ली: बेंगलुरु के राजाजीनगर में राजकुमार रोड पर स्थित My EV इलेक्ट्रिक बाइक शोरूम…

49 minutes ago