Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Rajajinagar Election Results 2018 in Hindi Live Updates: राजाजी नगर में बीजेपी के एस सुरेश कुमार को मिली भारी बहुमत से जीत

Rajajinagar Election Results 2018 in Hindi Live Updates: राजाजी नगर में बीजेपी के एस सुरेश कुमार को मिली भारी बहुमत से जीत

Rajajinagar constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में राजाजी नगर को चुनावी नतीजे सामने आ चुके हैं बीजेपी के एस सुरेश कुमार भारी बहुमत से जीते हैं तो वहीं कांग्रेस सिर्फ अपने खाते में 46818 वोट ला पाई है.

Advertisement
BJP KS Suresh Kumar gets majority in Rajaji Nagar
  • May 15, 2018 4:19 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

राजाजी नगर. कर्नाटक विधानसभा चुनावों 2018 की मतगणना शुरू सुबह से शुरु हो गई थी. अब ये साफ हो गया है कि बीजेपी के एस सुरेश कुमार जीत गए हैं उन्हें 56271 वोट मिले हैं. राजाजी नगर विधानसभा सीट महत्वपूर्ण सीट में से एक थी. राजाजी नगर सीट से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने एस सुरेश कुमार को उतारा है वहीं कांग्रेस ने जी पद्मवती को और जेडीएस ने एचएम कृष्णमूर्ति को इस सीट से उतारा है. इन तीनों के बीच मुकाबला काफी कड़ा मुकाबला हुआ है क्योंकि ये तीनों ही अपनी अपनी पार्टियों के बड़े चेहरों में से एक है. मतगणना कड़े सुरक्षा इंतेजाम के बीच सुबह से कि जी रही थी. वोटों की गिनती में बीजेपी पहले है तो वही कांग्रेस दूसरे स्थान पर है जनता दल तीसरे स्थान पर है. 

बता दें कि  एस सुरेश कुमार और जी पद्मावती के बीच मुकाबला काफी करीब रहा. एस सुरेश फिलहाल इस सीट से विधयाक हैं जो 1983 और 1990 में बृहद बेंगलुरु महानगर पालिका में पार्षद बने थे वहीं कांग्रेस की ओर से प्रत्याक्षी जी पद्मावती 1989, 1966, 2001, 2015 में पार्षद चुनी गई हैं. इससे पहले 2008 के विधानसभा चुनावों में ये दोनों चेहरे इस सीट से आमने-सामने रहे हैं. उस दौरान जी पद्मावती को 14000 हजार वोटों से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन 5 सालों में आए बदलाव और जी पद्मावती की राजनीति पर पकड़ उनकी जीत पक्की करती है. वहीं इस सीट पर जेडीएस ने एचएम कृष्णमूर्ति को इस सीट से उतारा है.

Rajajinagar constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: 

<iframe width=”300″ height=”150″ style=”width: 100%; height: 1000px; overflow: scroll;” src=”https://www.newsx.com/wp-content/themes/newsxlite/karnataka.php?cid=172“></iframe>

2.30-pm राजाजी विधानसभा के अब तक के वोटों के आधार पर बीजेपी 56271 वोटों से पहले स्थान पर है तो वहीं कांग्रेस 10 हजार वोटों के फासले से 46818 वोटों बटौर पाई है तो तीसरी पार्टी जनतादल 13637 वोट अपने खाते में जोड़ पाई है

1.45-pm राजाजी विधानसभा चुनाव नतीजे के हिसाब से बीजेपी सरकार के खाते में अब तक 56101 वोट आ चुके हैं तो कांग्रेस 10 हजार वोटों से पीछे चल रही है कांग्रेस को 46714 वोट मिलें हैं जनतादल 13598 वोटों पर है.

1.00-pm राजाजी विधानसभा चुनाव के नतीजे अब साफ होते दिखाई दे रहे हैं इस समय तीन पार्टीयां आगे चल रही हैं जिसमें पहले स्थान पर 52055 से बीजेपी बनी हुई है. वहीं दूसरे स्थान पर कांग्रेस की जी पद्मावथी 43146 पर चल रही हैं. तीसरी पार्टी जनतादल के एच. एस कृष्णामूर्ति 12931 वोटों पर हैं 

12.22-pm.  बीजेपी के एस सुरेश अभी भी तेजी से आगे हैं वह 35075 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस 30763 वोटों से दूसरे स्थान पर हैं साथ ही जनतादल 9168 वोटों पर हैं 

11.45-am. राजाजी नगर पर बीजेपी के उम्मीदवार एस सुरेश अपनी जगह बरकरार रखे हुए हैं वह 30831 वोटों से आगे हैं. कांग्रेस की जी पद्मावथी 26240 पर हैं इससे पहले ये बीजेपी के करीब थी लेकिन अब काफी वोटों से पीछे हैं. जनता दल के एच. एस कृष्णामूर्ति 8266 वोटो से चल रहे हैं.  

11.15-am राजाजी नगर पर तेजी से बीजेपी की बढात एस सुरेश 21599 वोटों से आगे चल रहे हैं. तो कांग्रेस की जी पद्मावथी 21115 वोटों पर हैं. जनतादल के एच. एस कृष्णामूर्ति 5843 वोटो प्राप्त कर पाए. अन्य पीछे चल रहे हैं.  

10.50-am राजाजी नगर से IND के जी. पध्माथी को 3927 वोट प्राप्त हुए बीजेपी को 3285 मिले कांग्रेस यहां अपना खाता नहीं खोल पाई. जनतादल को 989 वोट मिले तो समाजवादी पार्टी को बस 23 वोट प्राप्त हुए. 

8.00am- वोटो की गिनती शुरु हो चुकी है अब से कुछ देर में नतीजे आने शुरु हो जाएंगे, कि कौन सी पार्टी आगे चल रहा है. 

7.00am- अब से थोड़ी देर में कर्नाटक चुनाव के लिए वोटों की गिनती शुरू होगी. 222 सीटों के लिए मतगड़ना होगी. कड़ी पुलिसकर्मियों की सुरक्षा के बीच कर्नाटक में मत की गिनती की जा रही है. आज 2641 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

Koppal constituency Election Results 2018 in Hindi Live Updates: अमरेश कराडी और के राधवेंद्र बासावाराज के बीच कड़ा मुकाबला

Jevargi constituency Election Results 2018 in Hindi Live Update: पूर्व सीएम धरम सिंह के बेटे अजय सिंह और केदारलिंग्याह के बीच कड़ी टक्कर

Tags

Advertisement