Raj Thakre Statement : मनसे के ऑफिस के बाहर बजा हनुमान चालीसा, राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी

Raj Thakre Statement  मुंबई, Raj Thakre Statement  पिछले दिनों राज ठाकरे ने मुंबई के शिवजी पार्क में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया. अब मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के ऑफिस के बाहर लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाई जा रही है. क्या बोले थे ठाकरे बीते शनिवार अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए […]

Advertisement
Raj Thakre Statement : मनसे के ऑफिस के बाहर बजा हनुमान चालीसा, राज ठाकरे ने दी थी चेतावनी

Riya Kumari

  • April 3, 2022 3:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

Raj Thakre Statement 

मुंबई, Raj Thakre Statement  पिछले दिनों राज ठाकरे ने मुंबई के शिवजी पार्क में अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विवादित बयान दिया. अब मनसे (महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना) के ऑफिस के बाहर लाउडस्पीकर में हनुमान चालीसा बजाई जा रही है.

क्या बोले थे ठाकरे

बीते शनिवार अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए एक विवादित बयान दिया. उन्होंने जहां मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर पर बात करते हुए कहा, मैं किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं हूं, लेकिन घर पर भी प्रार्थना की जा सकती है. उन्होंने आगे महाराष्ट्र की उद्धव सरकार से अपील करते हुए कहा कि सरकार को लाउडस्पीकर हटाने का निर्णय लेना चाहिए. राज ठाकरे ने आगे कहा, मैं चेतावनी दे रहा हूं कि फौरन मस्जिदों से स्पीकर हटा लिए जाएं, नहीं तो हम मस्जिदों में लाउडस्पीकर लगा देंगे और इसमें हनुमान चालीसा बजाएंगे.

चलाई गयी हनुमान चालीसा

मुंबई के घाटकोपर में मनसे यानि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेवा के कार्यालय के सामने हनुमान चालीसा बजे जा रही है. न्यूज़ एजेंसी एएनआई द्वारा इस पूरी घटना का वीडियो साझा किया है. सुना जा सकता है कि लाउडस्पीकर से हनुमान चालीसा की आवाज़ आ रही है भारी संख्या में लोग जमा हैं. कुछ लोगों के हाथ में मनसे का झंडा भी देखा जा सकता है.

पीएम मोदी से की अपील

राज ठाकरे ने अपने इस संबोधन में पीएम नरेंद्र मोदी से अपील करते हुए कहा था, मुस्लिम बहुल इलाकों में मौजूद मस्जिदों में रेड करा कर देखिये, यहां मौजूद अधिकतर लोग पाकिस्तान के समर्थक ही मिलेंगे. साथ ही उन्होंने पीएम मोदी से मदरसों में भी रेड की अपील की. उन्होंने एक साथ पुलिस और राज्य सरकार पर हमला करते हुए कहा, विधायक और राज्य सरकार इन लोगों को अपने वोट बैंक के लिए इस्तेमाल कर रही हैं. पुलिस को भी पता है कि कहा क्या कैसे हो रहा है.

शरद पवार पर भी किया हमला

राज ठाकरे ने एनसीपी चीफ शरद पवार पर भी हमला किया. उनका ये प्रहार राज्य में जातिवाद की राजनीती को लेकर था. उन्होंने कहा, राज्य में जातिवाद की राजनीति को लेकर केवल शरद पवार जिम्मेदार हैं. साथ ही उन्होंने उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने आगे कहा कि जैसी तरक्की यूपी कर रहा है वैसी ही वह महाराष्ट्र के लिए भी चाहते हैं.

यह भी पढ़ें:

Petrol-Diesel Price Today: पेट्रोल-डीजल के दाम में एक दिन की राहत के बाद फिर बढ़ोत्तरी, जानें अपने शहर का भा

Amarnath Yatra Registration 2022 जानिए यात्रा के रजिस्ट्रेशन से लेकर आवश्यक दस्तावेज़ संबंधी सारी जानकारी

Advertisement