फडणवीस को दोस्त राज ठाकरे का खत,लिखा- लगा था सीएम बनेंगे लेकिन..

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तमाम नेताओं को हैरानी हो रही है. कुछ नेताओं ने उन पर डिप्टी सीएम का पद स्वीकारने पर तंज कसा है तो कुछ लोगों ने भाजपा के इस फैसले पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे […]

Advertisement
फडणवीस को दोस्त राज ठाकरे का खत,लिखा- लगा था सीएम बनेंगे लेकिन..

Aanchal Pandey

  • July 1, 2022 6:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

मुंबई, महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने पर तमाम नेताओं को हैरानी हो रही है. कुछ नेताओं ने उन पर डिप्टी सीएम का पद स्वीकारने पर तंज कसा है तो कुछ लोगों ने भाजपा के इस फैसले पर प्रश्नचिन्ह खड़े किए हैं. इस बीच महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने भी दोस्त देवेंद्र फडणवीस को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने मराठी में लिखा पत्र ट्वीट भी किया है, इस पत्र में राज ठाकरे ने खुद को देवेंद्र फडणवीस का मित्र बताते हुए लिखा, ‘सबसे पहले तो आपको महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री के रूप में जिम्मेदारी संभालने के लिए बहुत-बहुत बधाई. यह सोचा गया था कि आप महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के रूप में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा हो न सका.’

“फडणवीस ने जो किया है उसे याद किया जाएगा”

यही नहीं राज ठाकरे ने देवेंद्र फडणवीस की ओर से डिप्टी सीएम बनने पर राजी होने के लिए उनकी तारीफ़ की है. उन्होंने कहा कि, “आप पहले लगातार पांच साल राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में काम कर चुके हैं, आपने वर्तमान सरकार को लाने के लिए बहुत मेहनत की है और इन सबके बावजूद आपने अपनी चिंताओं को दरकिनार कर पार्टी को ध्यान में रखकर उपमुख्यमंत्री का पदभार संभाला है, आपने अपने कार्यों से दिखाया है कि पार्टी का आदेश किसी भी व्यक्ति की आकांक्षाओं से बहुत बड़ा होता है.” यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि फडणवीस ने जो किया है, उसे देश और राज्य के सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा याद किया जाएगा.

देवेंद्र फडणवीस को लेकर राज ठाकरे ने आगे कहा, ‘आपका फैसला इस बात का सार है कि आखिर पार्टी का अनुशासन होता क्या है. आपका यह पद स्वीकार करना ऐसा ही है जैसे धनुष के जरिए लक्ष्य हासिल करने के लिए रस्सी को पहले खींचा जाए और फिर तीर छोड़ दिया जाए. हालांकि सिसायत में कई बार ऐसा नहीं होता है, लेकिन एक बात तो तय है कि आपने महाराष्ट्र के सामने पहले ही अपनी काबिलियत साबित कर दी है, इसलिए आपको देश की बेहतरी के लिए कड़ी मेहनत करने का मौका मिलता है आपको एक बार फिर बधाई! आपका दोस्त, राज ठाकरे!’

 

नीरज चोपड़ा का डायमंड लीग में जलवा, जीता सिल्वर मेडल, तोड़ा अपना ही नेशनल रिकॉर्ड

Advertisement