Raipur South Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर के दक्षिण सीट पर बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल निकले आगे

रायपुर दक्षिण, (रायपुर). छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट पर वोटों की गिनती जारी है. थोड़ी ही देर में वोटों का नतीजा आ जाएगा. पिछले 15 साल से राज्य की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार एक बार फिर चुनावी परीक्षा में अपना कब्जा किए हुए है. पिछले चुनावों की ही तरह इस बार राज्य में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के हाई प्रोफाइल सीटों में से एक नाम रायपुर दक्षिण का भी है. यह सीट राजधानी रायपुर की सबसे बड़ी वीआईपी सीट मानी जाती है. और सीट पर कांग्रेस के कैन्हया अग्रवाल बीजेपी के बृजमोहन अग्रवाल से पीछे चल रहे है.

Raipur South Chhattisgarh Vidhan Sabha Election 2018 Results LIVE Update:

2.01 बजे. छत्तीसगढ़ के कई राज्यों में बीजेपी कैंडिडेट का कांग्रेस के प्रत्याशियों से पीछे होना मोदी सरकार को डरा रहा है. मोदी सरकार का भी जादू काम नही आ रहा है. कांग्रेस फिलहाल 62, बीजेपी 20 और अन्य 8 की सीटों से आगे बनी हुई है.

1.11 बजे. छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल कांग्रेस के कैंडिडेट  कैन्हया अग्रवाल से आगे निकल गए है. वोटों को फासला 1710 का है. अगले कुछ घंटो में बीजेपी या कांग्रेस कौन बाजी मारेगा इसका नतीजा जल्द निकलने वाला है.

10.29 बजे.छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 90 सीटों पर हुए मतदान का नतीजा आ गया है. 90 सीटों में कांग्रेस के खाते में 61 सीट आई है, वहीं बीजेपी के खाते में 22 सीट और अन्य ने 7 सीटों पर अपना कब्जा किया हुआ है.

9.51 बजे. बदलते आंकड़ो के मुताबिक, बीजेपी के पास कुल 28 सीट है. जबकि कांग्रेस के पास 56 और अन्य के खाते में 6 वोट आए है. बैकुंठपुर सीट पर कांग्रेस की अंबिका सिंह देव चुनावी मैदान में खड़ी है और बीजेपी के भैयालाल राजवाड़े उन्हें कड़ी टक्कर देने उतरे है.

9.38 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की 90 सीटों पर रुझान आ गए है. कांग्रेस ने 54 सीटों के साथ बढ़त बनाई हई है. भाजपा के पास 30 सीट और अन्य के खाते में 6 सीट है. पहले चरण की नतीजा अभी आना बाकी है. चुनावी रुझानों से सेंसेक्स 572 अकं गिरा.

9.26 बजे. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 30 सीटों पर रुझान आ गए है. कांग्रेस के खाते में 50, भाजपा के खाते में 30 सीट और अन्य के खाते में 7 सीट आई है. केवल 2 सीटों का फासला रह गया है.

9.18 बजे. छत्तीसगढ़ विधानसभा की 90 सीटों में से 87 सीटों पर रुझान आ गए है. जिसमें कांग्रेस 46 सीट, बीजेपी 34 सीट और अन्य के खाते में 7 सीट आई है. रायपुर शहर दक्षिण सीटों के रुझानों का आना बाकी है.

8.54 बजे. ताजा रुझानों से पता लग रहा है कांग्रेस 26 सीटों से आगे चल रही है. जबकि बीजेपी के पास 22 सीट है. 90 सीटों से 60 सीट पर रुझान आ गए है.

8.42 बजे. छत्तीसगढ़ की 90 सीटों पर 42 सीटों पर रुझान आ गए है. बैकुंठपुर सीट के रुझान आना बाकी है. भाजपा के भैयालाल राजवाड़े और कांग्रेस से अंबिका सिंह यादव की दावं साख पर लगी हुई है.

यहां से भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल वर्तमान विधायक हैं. बृजमोहन अग्रवाल मौजूदा रमन सिंह सरकार के कृषि और जल संसाधन मंत्री हैं. रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट अनारक्षित है. यहां से पिछले विधानसभा चुनाव में बृजमोहन अग्रवाल ने अपने निकतम प्रतिद्वंद्वी को 34799 वोटों के अंतर से हराया था.

रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट इस बार चर्चा में इस कारण भी है कि यहां से सर्वाधिक उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 के लिए रायपुर दक्षिण सीट से कुल 46 उम्मीदवार खड़े है. 46 में से 29 उम्मीदवार निर्दलीय खड़े हैं. इनके अलावा 17 उम्मीदवार विभिन्न राजनीतिक दलों से खड़े हैं. इस सीट से पिछले विधानसभा चुनाव में भी सर्वाधिक उम्मीदवार खड़े थे. साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से कुल 36 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था. लेकिन तब भाजपा के बृजमोहन अग्रवाल और कांग्रेस के डॉ किरनमयी नायक के अलावा सभी उम्मीदवारों की जमानत भी जब्त हो गई थी. 20 उम्मीदवार तो ऐसे थे जिन्हें 100 से भी कम वोट मिले थे. ऐसे में इस बार भी रायपुर दक्षिण से मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होना है.

रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट पर कुल 2013 विधानसभा चुनाव के समय कुल मतदाताओं की संख्या 205507 थी. 2013 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर बृजमोहन अग्रवाल (बीजेपी) ने 81429 वोट हासिल कर जीत दर्ज की थी. अग्रवाल ने कांग्रेस उम्मीदवार डॉ किरनमयी नायक को 37 हजार से ज्यादा मतों से हराया था. डॉ किरनमयी नायक 46630 वोटों के साथ दूसरे स्थान पर थे. इन दोनों के बाद तीसरा स्थान नोटा का था. नोटा के पक्ष में 2126 वोट पड़ थे. बृजमोहन अग्रवाल को 59.25 जबकि किरणमयी नायक को 33.93 फीसदी मत मिला था.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट से खड़े मुख्य प्रत्याशियों की सूची
भाजपा – बृजमोहन अग्रवाल
कांग्रेस- कन्हैया अग्रवाल
बसपा – उमेश दास मणिकपुरी
शिवसेना – रेशम लाल जंघी

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2013: रायपुर शहर के दक्षिण विधानसभा सीट का रिजल्ट
पार्टी                प्रत्याशी                  मत
भाजपा      बृजमोहन अग्रवाल      81429
कांग्रेस    डॉ किरनमयी नायक     46630
नोटा                                             2126

Aanchal Pandey

Recent Posts

MT Vasudevan: मलयालम सिनेमा के दिग्गज लेखक एमटी वासुदेवन नायर का निधन

तिरुवनंतपुरम। मलयालम सिनेमा के प्रसिद्ध लेखक वासुदेवन नायर का निधन हो गया है। उन्होंने 91…

8 hours ago

क्रिसमस से तौबा करें मुसलमान! मौलाना बोले- चर्च जाना नाजायज मिलेगी सबको सजा

वैसे तो क्रिसमस ईसाइयों का त्योहार है लेकिन इसके जश्न में दुनियाभर के कई धर्मों…

8 hours ago

कछुए की चाल सी महाकुंभ की तैयारी..,अखिलेश ने योगी पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि वैसे खंभों पर तार ‘बिछाया’ नहीं…

8 hours ago

महाकुंभ से योगी का बड़ा ऐलान–अब बचेगा नहीं आतंकी पन्नू, हिंदुओं को मिटाने की दी थी धमकी

रुद्राक्ष बाबा के नाम से मशहूर शिव योगी मौनी महाराज ने हवा में त्रिशूल लहराते…

8 hours ago

कुछ दिनों पहले तक गठबंधन में रही कांग्रेस अब AAP से आर-पार के मूड में क्यों? जानें अंदर की बात

माकन ने कहा कि आज दिल्ली में पार्टी की जो हालत है और हम यहां…

9 hours ago

5वीं और 8वीं में फेल होने वाले छात्रों को मिलेगा मौका, जानें कितने बार दे सकेंगे एग्जाम

शिक्षा मंत्रालय ने 5वीं और 8वीं कक्षा के छात्रों को लेकर नियमों में बदलाव किया…

9 hours ago