राजनीती नई दिल्ली, देश में जारी महंगाई के बीच राजनैतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती नज़र आ रही है. जहां राहुल गांधी इन दिनों एक बार फिर केंद्र सरकार पर प्रहार करते नज़र आ रहे हैं. जहां इस बार उन्होंने प्रहार के लिए बुलडोज़र के कंधों पर रखकर निशाना साधा. क्या बोले राहुल गांधी? मंगलवार को […]
नई दिल्ली, देश में जारी महंगाई के बीच राजनैतिक बयानबाज़ी भी तेज़ होती नज़र आ रही है. जहां राहुल गांधी इन दिनों एक बार फिर केंद्र सरकार पर प्रहार करते नज़र आ रहे हैं. जहां इस बार उन्होंने प्रहार के लिए बुलडोज़र के कंधों पर रखकर निशाना साधा.
मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर प्रहार किया. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के बुलडोज़र का सहारा लेते हुए अपने ट्विटर पर लिखा, ‘सरकार को अब महंगाई और बेरोज़गारी जैसी समस्याओं पर बुलडोज़र चलाना चाहिए लेकिन भाजपा के बुलडोज़र पर तो नफ़रत और दहशत सवार है.’
बता दें, राहुल गाँधी का ये बयान पिछले दिनों मध्यप्रदेश में खरगोन ज़िला प्रशासन में कई मकानों और इमारतों पर चलाए गए बुलडोज़रों को लेकर था. जानकारी के अनुसार उन लोगों के घरों को बुलडोज़र चला कर ध्वस्त कर दिया गया जिनपर रामनवमी के दिन शोभयात्रा पर पथराव करने का आरोप था. इनमें करीब 50 घर शामिल हैं. केवल इतना ही नहीं राज्य सरकार द्वारा ये भी कहा गया है कि हिंसा में जितनी भी निजी और सार्वजनिक संपत्तियों कस नुक्सान हुआ है उसकी भरपाई भी हिंसा में शामिल लोगों द्वारा ही की जाएगी.
भारत के अलग-अलग राज्यों में बीते रविवार रामनवमी के कार्यक्रमों को लेकर पथराव और झड़प जैसी खबरे सामने आयी. दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश तक रामनवमी के दिन कई सांप्रदायिक विवादों को सुना और देखा गया. झारखंड में रामनवमी के जुलूस पर कई असामाजिक तत्वों ने हमला कर दिया था वहीं मध्यप्रदेश में भी कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था जहां घरों में भी आगजनी की खबरें सामने आयी थी. इसके अलावा दिल्ली स्थित जेएनयू में भी एबीवीपी और लेफ्ट विंग के छात्रों के बीच मेस में मांस बनाने को लेकर झड़प देखी गयी थी.