Rahul Gandhi Yoga Day Army Dog Tweet: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आर्मी डॉग यूनिट की फोटो ट्विट कर न्यू इंडिया लिखने के बाद सियासी घमासान मच गया है. बीजेपी ने कहा है कि ए इंडिया में कुत्ते भी स्किल्ड हो गए, पर राहुल गांधी आदमी नहीं बन पाए. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने योग दिवस, सेना के वीर जवानों के साथ ही आर्मी डॉग यूनिट का मजाक उड़ाया है. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई और नेताओं और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं. जानें किसने क्या कहा.
नई दिल्ली. Rahul Gandhi Yoga Day Army Dog Tweet: बीते शुक्रवार यानी 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर आर्मी के डॉग स्कवॉड के योग करते फोटो पर सियासी धमासान मचा हुआ है. आर्मी डॉग स्कवॉड की योग करती तस्वीर और डॉग स्कवॉड के सामने आर्मी जवानों की योग मुद्रा का मजाक उड़ाना कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को भारी पड़ गया है. बीजेपी, गृह मंत्री अमित शाह समेत सामान्य नागरिकों ने राहुल गांधी द्वारा ट्वीट के जरिये योग दिवस, इंडियन आर्मी और आर्मी डॉग स्कवॉड का मजाक उड़ाने को लेकर हमला बोला है. बीजेपी ने तो यहां तक कह दिया है कि न्यू इंडिया में डॉग में स्किल्ड हो गए हैं, लेकिन राहुल गांधी आदमी नहीं बन सके.
मालूम हो कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय दिवस के मौके पर सेना के प्रवक्ता ने आर्मी डॉग यूनिट का एक फोटो ट्वीट किया था जिसमें सेना के जवानों के साथ ही डॉग्स भी योग की मुद्रा में दिख रहे थे. यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था. बाद में शाम 4 बजे कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा- न्यू इंडिया. इसके बाद तो जैसे ट्विटर पर ही घमासान मच गया. लोगों ने कांग्रेस अध्यक्ष की काफी आलोचना की. खुद बीजेपी अध्यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने लिखा- ‘कांग्रेस निगेटिविटी फैलाती है. कांग्रेस तीन तलाक का समर्थन करती है, योग दिवस का मजाक उड़ाती है और अब सेना के जवानों का अपमान करती है. मैं उम्मीद करता हूं कि इस पार्टी में सकारात्मकता का संचार हो और यह अपनी हार से गम से उबर पाए.
New India. pic.twitter.com/10yDJJVAHD
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 21, 2019
Congress stands for negativity.
Today, their negativity was seen in their clear support to the medieval practice of Triple Talaq. Now, they mock Yoga Day and insult our forces (yet again!)
Hoping the spirit of positivity will prevail. It can help overcome toughest challenges. https://t.co/sC00yrBcpA
— Amit Shah (@AmitShah) June 21, 2019
Truly a New India
Even the dogs are displaying their skills
& here you are still evolving to become human. https://t.co/UuBjsWCYfq
— BJP Karnataka (@BJP4Karnataka) June 21, 2019
कांग्रेस अध्यक्ष के न्यू इंडिया वाले ट्वीट पर हमला करते हुए बीजेपी की कर्नाटक इकाई ने लिखा कि वाकई यह न्यू इंडिया है. अब कुत्ते (आर्मी डॉग स्वकॉड) भी स्किल्ड (कौशलवान) हो गए हैं और एक तरफ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अब भी आदमी नहीं बन पाए हैं. वहीं नेता से अभिनेता बने परेश रावल ने कहा कि हां राहुल जी, यही न्यू इंडिया है, जहां कुत्ते भी आपसे ज्यादा स्मार्ट हैं. इसी तरह बीजेपी सांसद तेजस्वी सुर्या ने ट्विटर पर लिखा- राहुल गांधी ने अब तक सबक नहीं सीखा है. उन्होंने हमारी सेना, जवानों, डॉग यूनिट, योग और हमारे देश का अपमान किया है. मुझे सभी युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए वास्तव में अफसोस होता है, क्योंकि उन्हें ऐसे व्यक्ति को अपना नेता मानना होता है.
Ok. He still hasn't learnt his lessons.
In one go, he has insulted our Army, brave Jawans, the incredible dog unit, Yoga tradition & our country.
I feel really sad for all the young Congress workers (if there are any left) that they have to deal with this man as their leader. https://t.co/c4Vjanw6Wk
— Tejasvi Surya (@Tejasvi_Surya) June 21, 2019
Yes it’s a NEW INDIA Rahul ji where even dogs are smarter than you . @RahulGandhi
— Paresh Rawal (@SirPareshRawal) June 21, 2019