नई दिल्ली, कांग्रेस में अध्यक्ष पद को लेकर अब तक पार्टी एकमत नहीं हो सकी है. अब ये तो साफ है कि कांग्रेस पार्टी अपने अध्यक्ष को लेकर अभी भी अंधेरे में ही है और अटकलों का बाजार गर्म है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को अध्यक्ष बनने का ऑफर दिया गया है. कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव को लेकर आज वर्किंग कमेटी में चर्चा की गई, इसे लेकर वर्किंग कमेटी की वर्चुअल बैठक हुई, जिसके बाद 17 अक्टूबर की तारीख तय की गई है. 17 अक्टूबर को कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव होना है और 19 अक्टूबर को वोटों की गिनती की जाएगी. अब कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत ने अध्यक्ष के चुनाव पर कहा कि अध्यक्ष के पद को लेकर कोई संशय ही नहीं है, राहुल गाँधी ही पार्टी अध्यक्ष होंगे.
वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी कहा है राहुल गांधी को ही अध्यक्ष बनना चाहिए क्योंकि इस समय राहुल ही ऐसे नेता हैं जो पार्टी को एकजुट कर सकते हैं. खड़गे ने कहा, सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मेरी निजी राय है कि राहुल गांधी को आगे बढ़कर कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभालना चाहिए. वह कांग्रेस पार्टी को एकजुट और मजबूत कर सकते हैं, उन्हें ही अध्यक्ष बनना चाहिए. गौरतलब है कि 2019 में संसदीय चुनावों में पार्टी को लगातार दूसरी हार का सामना करने के बाद राहुल गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था, तब से सोनिया गाँधी ही पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष हैं.
बता दें कि राहुल के इस्तीफे के बाद सोनिया गांधी ने अंतरिम अध्यक्ष के रूप में फिर से पार्टी की बागडोर संभाली थी, लेकिन उन्होंने भी G-23 नेताओं के बगावत के बाद अगस्त 2020 में पद छोड़ने की बात कही थी, फिर CWC ने उनसे जारी रखने का आग्रह किया था.
Twin Tower: 9 सेकेंड में मलबे का ढेर बन गया ‘ट्विन टावर’, 3700 किलोग्राम विस्फोटकों ने किया जमींदोज
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने डियो कैडर में सहायक ऑपरेटर और…
रेलवे भर्ती बोर्ड ने एक बार फिर भारतीयों का पिटारा खोल दिया है। बोर्ड ने…
महाराष्ट्र में छगन भुजबल के अजित पवार वाली एनसीपी के नेता भुजबल नई सरकार में…
रविचंद्रन अश्विन ने 2024 में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान अचानक रिटायरमेंट लेने का फैसला किया…
गुरुवार को अंबेडकर विवाद को लेकर संसद में जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। इस दौरान…
25 साल की सेवा पूरी करने के बाद कर्मी अपने गृह क्षेत्र के नजदीक जा…