Rahul Gandhi vs PM Narendra Modi In Kerala: केरल में पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जनसभा में एक-दूसरे के ऊपर जुबानी हमला बोला. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि मोदी देश में नफरत की राजनीति करते हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पलटवार करते हुए कहा कि केरल मेंं बीजेपी का खाता तक नहीं खुला, मैं यहां जनता का आभार जताने के लिए आया हूं.
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी ने शनिवार को केरल का दौरा किया. पीएम नरेंद्र ने पहले यहां पर प्रसिध्द गुरूवायूर मंदिर में पूजा-अर्चना की जिसके बाद मोदी ने केरल के त्रिसूर में बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए केरल की जनता का धन्यवाद किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम लोकसभा चुनाव में सिर्फ राजनीति के लिए मैदान में नहीं आए हैं, राजनीति में आने का हमारा लक्ष्य सिर्फ और सिर्फ जनता की सेवा करना है. लोकसभा चुनाव में भले ही यहां हमारा खाता नहीं खुला लेकिन फिर भी मैं यहां जनता का आभार जताने के लिए आया हूं. ये हमारी सोच और संस्कार हैं.
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा चुनाव में केरल से जीत हासिल की और वह केरल में कांग्रेस के विस्तार की पूरी कोशिश कर रहे हैं. राहुल गांधी केरल के तीन दिन के दौरे पर हैं. इस मौके पर राहुल गांधी ने वायनाड जिले के कालपेट्टा में पहले रोड शो किया और रोड शो के दौरान राहुल ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
PM Narendra Modi in Guruvayur, Kerala: Some Pundits think that BJP could not open its account in Kerala but Modi is going there to thank people. What is in his mind? But this is our culture, our thinking. pic.twitter.com/w3lFrJy6QZ
— ANI (@ANI) June 8, 2019
PM Narendra Modi in Guruvayur, Kerala: Some Pundits think that BJP could not open its account in Kerala but Modi is going there to thank people. What is in his mind? But this is our culture, our thinking. pic.twitter.com/w3lFrJy6QZ
— ANI (@ANI) June 8, 2019
नरेंद्र मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए केरल की जनता को धन्यवाद किया. मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि जो हमें जिताते हैं वो भी हमारे, जो हमें हरा नहीं पाए वो भी हमारे है. केरल भी मेरा उतना है जितना मेरे लिए बनारस है. मोदी ने कहा कि हम राजनीति में सिर्फ सरकार बनाने के लिए नहीं बल्कि देश निर्माण के लिए आए हैं. हम जनसेवक हैं और जनता के काम के लिए समर्पित है.
राहुल गांधी ने वायनाड में पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हम राष्ट्रीय स्तर पर हम जहर से लड़ रहे हैं. नरेंद्र मोदी जहर का उपयोग करते हैं. मैं कडें शब्द का उपयोग कर रहा हूं लेकिन नरेंद्र मोदी इस देश को विभाजित करने के लिए नफरत के जहर का उपयोग करते हैं. वह इस देश के लोगों को विभाजित करने के लिए गुस्सा और नफरत का उपयोग करते हैं. वह चुनाव जीतने के लिए झूठ का इस्तेमाल करते है.
PM Narendra Modi in Guruvayur, Kerala: Some Pundits think that BJP could not open its account in Kerala but Modi is going there to thank people. What is in his mind? But this is our culture, our thinking. pic.twitter.com/w3lFrJy6QZ
— ANI (@ANI) June 8, 2019
Rahul Gandhi in Wayanad: At the national level we're fighting poison. Mr Narendra Modi uses poison, I'm using a strong word but Mr Narendra Modi uses poison of hatred to divide this country. He uses anger & hatred to divide the people of this country. He uses lies to win election pic.twitter.com/I7R1qrblJl
— ANI (@ANI) June 8, 2019
राहुल ने कहा, “मैं कांग्रेस पार्टी का हूं लेकिन हमारे दरवाजे वायानाड के हर नागरिक के लिए हमेशा खुले रहेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री न नरेंद्र मोदी देश की सबसे खराब भावनाओं का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह गुस्सा, घृणा, असुरक्षा और झूठ का प्रतिनिधित्व करते हैं”.