नई दिल्ली: राफेल पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीएम मोदी को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बुधवार को लोकसभा में पीएम मोदी को राफेल पर खुली चुनौती देने वाले राहुल गांधी ने राफेल पर पीएम मोदी से ट्वीट के जरिेए चार सवाल पूछे थे और उनसे कहा था कि वो खुद इन सवालों का जवाब दें. गुरुवार राहुल गांधी ने एक बार फिर ट्वीट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला है.
गुरुवार को राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, ”लगता है कि पीएम मोदी राफेल पर उनकी खुली किताब को छोड़ संसद से भागकर पंजाब के लवली यूनिवर्सिटी में बच्चों को लेक्चर देने पहुंच गए हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी के छात्रों से ट्वीट के जरिए अनुरोध किया कि वो आदर के साथ पीएम मोदी से उन चार सवालों के जवाब दें जो उन्होंने बुधवार को पूछे थे.”
गौरतलब है कि राहुल गांधी ने ट्वीट कर पूछा था कि वायुसेना को 126 विमानों की जरूरत थी तो फिर 36 विमानों का ही सौदा क्यों किया गया? प्रति विमान जब 560 करोड़ का सौदा हुआ था तो वो बढ़कर 1600 करोड़ कैसे हो गया? हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स की बजाय रिलायंस डिफेंस को पार्टनरशिप क्यों दी गई? राहुल गांधी ने चार सवाल बोलकर तीन ही सवाल पूछे तो लोग सवाल करने लगे.
लेकिन बाद में राहुल गांधी ने तीसरे सवाल का ट्विस्ट खोला जिसमें उन्होंने लिखा कि तीसरा सवाल जो नहीं पूछा गया वो इसलिए क्योंकि मैडम स्पीकर ने मुझे तीसरा सवाल पूछने ही नहीं दिया गोवा टेप के बारे में कोई बात नहीं करेगा लेकिन तीसरा सवाल राफेल की तरफ विवादित हो गया है तो जनता की मांग पर मोदी जी, कृप्या हमें बताएं कि परिकर जी राफेल डील की फाइलें अपने बेडरूम में क्यों रखते हैं और उसमें क्या है?
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…