Advertisement
  • होम
  • राजनीति
  • राहुल गांधी बोले- भारत जैसी शिकंजी अमेरिका में बेचने वाले ने शुरू की कोका-कोला कंपनी, हो गए ट्रॉल

राहुल गांधी बोले- भारत जैसी शिकंजी अमेरिका में बेचने वाले ने शुरू की कोका-कोला कंपनी, हो गए ट्रॉल

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी एक बार फिर से सोशल मीडिया पर अपने बयानों को लेकर ट्रोल हो रहे हैं. सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कोका कोला कंपनी का मालिक पहले अमेरिका में शिकंजी बेचता था. सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल गांधी ने इस बयान पर जमकर मजे ले रहे हैं.

Advertisement
Rahul Gandhi
  • June 11, 2018 4:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली. सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के तालकटोरी स्टेडियम में ओबीसी महासम्मेलन को संबोधित किया. इस दौरान केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका में कोका कोला कंपनी की मालिक पहले शिकंजी बेचता था. पानी में चीनी मिलाता था. राहुल ने कहा है कि जैसे हमारे यहां शिकंजी बेचते हैं, वैसे वो अमेरिका में पानी और चीनी मिलाकर बेचता था. अपने इस बयान के कारण राहुल गांधी जब ट्रोल होने लगे तो कांग्रेस ने राहुल के पूरे भाषण को रिलीज किया. उसमें राहुल ने जो कहा वो इस तरह है

फायदा किसी को, हुनर, काम किसी और को. मैं दो-तीन और उदाहरण देना चाहता हूं. कोका-कोला कंपनी का नाम सुना है, यहाँ पर कोई व्यक्ति है जिसने कोका-कोला कंपनी का नाम नहीं सुना हो, सबने सुना है. अब आप ये बताओ कोका-कोला कंपनी को किसने शुरु किया, कौन था ये? कोई जानता है? मैं आपको बताता हूं, कौन था? कोका-कोला कंपनी को शुरु करने वाला जैसे अपने यहाँ शिंकजी बेचने वाले होते हैं वैसे ही एक शिंकजी बेचने वाला व्यक्ति था, वो अमेरिका में शिंकजी बेचता था, पानी में चीनी मिलाता था.

उसका एक्सपिरियंस सार्थक हुआ, हुनर सार्थक हुआ, पैसा मिला, कोका-कोला कंपनी बनी. मैं कहूं इस कंपनी का नाम सुना होगा आपने. मैकडॉनल्ड मैं कहूं जरुर आपने इस कंपनी का नाम सुना होगा, इसको चालू किसने किया, क्या करता था वो? कोई बता सकता है मुझे. ढाबा चलाता था. आप मुझे हिंदुस्तान में वो ढाबा दिखा दो, जिसने कोई कोका-कोला कंपनी बनाई हो. कहाँ है वो? फोर्ड कंपनी का नाम सुना है, मर्सिडीज कंपनी का नाम सुना है, होंडा कंपनी का नाम सुना है, इन तीन कंपनियों को किसने चालू किया, कौन था वो- मैकेनिक थे, मैकेनिक वो. फोर्ड मैकेनिक था, होंडा मैकेनिक था. आप मुझे हिंदुस्तान की वो ऑटो कंपनी दिखा दो, जिसको किसी मैकेनिक ने शुरु किया हो, बताओ कहाँ है वो?

इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी ओबीसी समाज में फूट डालने का काम कर रहे हैं. राहुल ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार ने सत्ता में आने से पहले 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था. लेकिन आठ साल में सबसे ज्यादा बेरोज़गारी हिन्दुस्तान में है. राहुल ने आरोप लगाया कि आज पीएम जी रोज़गार, स्किल की बात नहीं करते. बीजेपी कि रणनीति साफ है. पूरा का पूरा फायदा 15-20 लोगों को जायेगा. उसमें न ओबीसी, न किसान, न आदिवासी… किसी की नहीं चलेगी. राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ओबीसी वर्ग में स्किल की कोई कमी नहीं है. उनमें हुनर भरा हुआ है. लेकिन मोदी सरकार उनकी अनदेखी कर रही है.

विधानसभा में अरविंद केजरीवाल की कम अटेंडेंस पर कपिल मिश्रा ने काटा बवाल, मंगलवार को HC में सुनवाई

संपर्क फॉर समर्थन: संजय दत्त से मिले योगी आदित्यनाथ, गिनाईं मोदी सरकार की 4 साल की उपलब्धियां

Tags

Advertisement