नई दिल्ली : पंजाब में भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सीएम भगवंत मान पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि भगवंत मान रिमोट कंट्रोल से चलते है. उनकी सरकार दिल्ली से चलती है. उन्हें अपनी समझ से सरकार को चलाना चाहिए. पंजाब को पंजाब के लोगों के हिसाब से सरकार चलानी चाहिए. राहुल ने कहा कि भगवंत मान हमेशा दिल्ली के आगे झुके रहते है उन्हें दिल्ली के दवाब में नहीं आना चाहिए.
पंजाब के सीएम भगवंत मान ने ट्विटर के जरिए जवाब दिया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पंजाब में आप गलत अफवाह न फैलाए और उल्टा सीधा न बोले तो अच्छा है. मुझे पंजाब की जनता ने सीएम बनाया है और चन्नी जी को राहुल गांधी ने 2 मिनट में चुन लिया था. सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह को दिल्ली से बेइज्जत करके हटा दिया गया था. भारत जोड़ो यात्रा में पंजाब के अध्यक्ष को धक्के दिए जा रहे है…आप बोलते हुए अच्छे नहीं लगते.
भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पंजाब में सभा को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि हमको पंजाब के लोगों ने भरपूर समर्थन दिया है. उन्होंने अपने भाषण में आम आदमी पार्टी और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर देश में नफरत का माहौल और डर फैला रही है. गांधी ने कहा कि देश में बेरोजगारी और मंहगाई अपने चरम पर है. सभी वर्ग ने हमको समर्थन दिया,गरीब, अमीर, किसान , युवा देश की पूरी जनता का हमको समर्थ मिल रहा है.
सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफ नहीं किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर उद्योगपतियों का हजारों करोड़ रूपए का कर्ज माफ कर दिया जा रहा है. तीनों कृषि कानून का उल्लेख करते हुए कहा कि किसानों ने इसका विरोध किया था ओर उसमें 700 से अधिक किसान शहीद हो गए थे.
उत्तर प्रदेश: मायावती के बर्थडे पर केक की मची लूट, एक-दूसरे पर टूट पड़े समर्थक
आज यानी बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा की सभी 288 सीटों और झारखंड में दूसरे चरण…
नई दिल्ली: उत्पन्ना एकादशी हिंदू धर्म में अत्यधिक पवित्र और फलदायी व्रत माना जाता है।…
उत्तर प्रदेश में आज 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं। सोमवार को चुनाव…
नई दिल्ली: ज्योतिष में ग्रहों की चाल का हमारे जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है।…
महाराष्ट्र विधानसभा की 288 और झारखंड में 38 सीटों पर मतदान शुरू हो गए हैं।
दावा किया गया कि बीजेपी में राष्ट्रीय महासचिव का पद संभालने वाले तावड़े के बारे…