कांग्रेस ने राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाने की कवायद पूरी कर ली है. इसी क्रम में आज दोपहर को एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. माना जा रहा है कि राहुल 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभाल सकते हैं.
नई दिल्ली. कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी 16 दिसंबर को कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालेंगे. इसके लिए आज दोपहर तीन बजे कांग्रेस ने बैठक बुलाई है, इस कार्यक्रम में मीडिया को भी आमंत्रित किया गया है. कांग्रेसी नता अजय माकन ने इसका ऐलान करते हुए कहा कि आज 11 दिसम्बर, दोपहर 3 बजे, AICC में राहुल जी के अध्यक्ष बनने की घोषणा की जाएगी, कृपया सभी साथियों समेत AICC, 24 अकबर रोड पहुंचे. 47 साल के राहुल गांधी कांग्रेस का शीर्ष पद संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे सदस्य होंगे. राहुल गांधी को जनवरी 2013 में कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. जिसके बादसे वह पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता के रूप में काम कर रहे थे. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था.
47 साल के राहुल गांधी कांग्रेस का शीर्ष पद संभालने वाले नेहरू-गांधी परिवार के छठे सदस्य होंगे. राहुल गांधी को जनवरी 2013 में कांग्रेस का उपाध्यक्ष बनाया गया था. जिसके बादसे वह पार्टी में दूसरे सबसे बड़े नेता के रूप में काम कर रहे थे. राहुल गांधी ने 4 दिसंबर को इस पद के चुनाव में नामांकन किया था.
इस पद के लिए मैदान में अकेले राहुल गांधी ही हैं. राहुल के पक्ष में कुल 89 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे. 16 दिसंबर को सोनिया गांधी और कांग्रेस के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में राहुल को पार्टी अध्यक्ष नियुक्त किए जाने का प्रमाण पत्र सौंपा जाएगा.
सोनिया गांधी आधिकारिक तौर पर पार्टी की बागडोर 16 दिसंबर को सौपेंगी. इसके बाद राहुल गांधी कांग्रेस मुख्यालय में देशभर के नेताओं से मिलेंगे. गौरतलब है कि राहुल ने गुजरात में कांग्रेस का जमकर प्रचार किया है.
यह भी पढ़ें- पीएम के बयान पर अहमद पटेल का पलटवार, बोले- चुनाव जीतने के लिए झूठ बोल रहे मोदी
रणछोड़जी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे राहुल गांधी, बाहर निकलते ही लगे मोदी-मोदी के नारे