नई दिल्ली. चौकीदार चोर मामले में मीनाक्षी लेखी की याचिका पर जारी नोटिस पर राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया. राहुल गांधी ने कहा वो अपने बयान पर खेद जताते हैं. राहुल ने कहा कि ये बयान चुनाव प्रचार की उत्तेजना में निकल गया था. बता दें कि राहुल ने अपने बयान में कहा था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी कह दिया और मान लिया है कि चौकीदार चोर है.
इस पर बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी ने सुप्रीम कोर्ट में कोर्ट के आदेश की आपराधिक अवमानना का मामला दाखिल किया था. राहुल गांधी ने जवाब में कहा है कि कोर्ट की अवमानना करना कभी उनका मकसद या मंशा नहीं रही. चुनाव प्रचार की उत्तेजना के दौरान राफेल रिव्यू मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया. उसी दौरान ये प्रतिक्रिया उनके मुंह से निकली थी. लेकिन विरोधियों ने उनके बयान को तोड़ मरोड़ कर और गलत मंशा से प्रोजेक्ट किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी के लिए सुप्रीम कोर्ट में खेद व्यक्त किया. दरअसल सुप्रीम कोर्ट द्वारा पिछले फैसले की समीक्षा करने के लिए लीक हुए राफेल दस्तावेजों को दिखाने की अनुमति देने के बाद, कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी ने नैतिक जीत का दावा किया था और कहा कि अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चोरी की है.
इसके अलावा राहुल गांधी ने अपनी एक रैली में ये भी कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने कहा नीरव मोदी और ललित मोदी का उदाहरण देते हुए कहा था कि सभी चोरों के नाम में मोदी ही आता है. इस पर भी विवाद छिड़ गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस पर पलटवार करते हुए कहा था कि हम पिछड़े वर्ग से हैं इसलिए राहुल गांधी हमें निशाना बना रहे हैं.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…