लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजनीति में अमेठी सीट हॉट सीट मानी जाती है, इस सीट से गाँधी परिवार का ख़ास जुड़ाव है. ऐसे में, अमेठी में स्मृति ईरानी के काम को लेकर कांग्रेस नेता अजय राय के बयान के बाद से तो एक बार फिर मुकाबला स्मृति ईरानी बनाम राहुल गांधी बनता दिख रहा है. अब इस मामले में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पूछ लिया है कि क्या राहुल गांधी अमेठी से लड़ने वाले हैं, वे डरेंगे तो नहीं, दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे, इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस नेता को एक अच्छा स्पीचराइटर रखने की भी नसीहत दे दी है.
स्मृति ईरानी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “सुना है राहुल गांधी जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवा दी है, तो क्या मैं आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? कहीं आप दूसरी सीट पर तो नहीं भाग जाएंगे? डरेंगे तो नहीं. ट्वीट में स्मृति ने राहुल और सोनिया गांधी पर तंज कसते हुए यहां तक कह दिया कि अजय राय को अब किसी नए स्क्रिप्ट राइटर को ढूंढ लेना चाहिए.
उत्तर प्रदेश के जनपद सोनभद्र में प्रादेशिक भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई, इस यात्रा की शुरुआत प्रयागराज जोन के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय के नेतृत्व में रॉबर्ट्सगंज के चाचा नेहरू पार्क से हुई. इस दौरान बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और लोग मौजूद रहे. यात्रा से पहले मीडिया से मुखातिब होकर प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने अमेठी लोकसभा सीट से सांसद स्मृति ईरानी को लेकर बड़ी बातें कहीं हैं, इस संबंध में राय ने कहा कि अमेठी में कल कारखाने बंदी के कगार पर पहुंच रहे हैं और स्मृति ईरानी आती हैं यहाँ तो बस लटके-झटके देकर चली जाती हैं. प्रेस वार्ता के दौरान अजय राय से लोकसभा अमेठी सीट से राहुल गांधी के चुनाव लड़ने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह सीट सदियों से गाँधी परिवार की रही है.
FIFA World Cup: तेंदुलकर और मेसी दोनों हैं अपने खेल के भगवान, 10 नंबर की जर्सी है पहचान
टेलीविजन की डेली सोप क्वीन कही जाने वाली मशहूर प्रोड्यूसर एकता कपूर ने हाल ही…
ज्योतिष्पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचे। यहां स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने मीडिया…
नई दिल्ली: शास्त्रों के मुताबिक कुछ ऐसी बातें सुहागिन महिलाओं के लिए बताई गई हैं,…
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से जोड़ने के लिए देश का पहला…
उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने कांग्रेस को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा…
आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जगतगुरु रामानुजाचार्य, स्वामी योगेश्वर महाराज, स्वामी अवधेश महाराज,…