मैसूर: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक दौरे पर मोदी सरकार पर जमकर हमलावर हो रहे हैं. यहां एक रैली के दौरान राहुल गांधी ने गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) को लेकर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने मोदी सरकार द्वारा लाए गए जीएसटी को जनता पर भार डालने वाला टैक्स बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी का विचार पहले कांग्रेस ने दिया था लेकिन जैसा हम जीएसटी चाहते थे मोदी सरकार वैसा नहीं लाई. मोदी सरकार ने जीएसटी को कई स्लैब में रख दिया जबकि कांग्रेस एक स्लैब में रखने के पक्ष में है.
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी सत्ता में आने पर जीएसटी में परिवर्तन करेगी. कांग्रेस जीएसटी में पांच स्लैब की जगह एक स्लैब लाएगी और 28 प्रतिशत वाला जीएसटी स्लैब खत्म करेगी. राहुल गांधी जब महारानी कॉलेज में छात्रों को संबोधित कर रहे थे तब एक छात्रा आफरीन ने उनसे पूछा था कि सिंगापुर में सात प्रतिशत की एक जीएसटी की दर के बावजूद वहां मुफ्त स्वास्थ्य सुविधा है जबकि 28 प्रतिशत जीएसटी के बावजूद भारत में ऐसा नहीं है.
इसका जवाब देते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पर बेहतर जवाब दे पाते. हालांकि, उन्होंने छात्रा से कहा कि कांग्रेस एक जीएसटी के पक्ष में है क्योंकि विभिन्न श्रेणी से भ्रष्टाचार बढ़ता है. उन्होंने कहा कि जीएसटी पर उनकी पार्टी का रूख बिल्कुल स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि जीएसटी मूल रूप से कांग्रेस पार्टी का विचार है लेकिन हमारा मानना है जिस तरह सिंगापुर में सात प्रतिशत जीएसटी है उसी तरह एक कर वाली स्लैब होनी चाहिए. उन्होंने साफ किया कि कांग्रेस 28 फीसदी वाले टैक्स स्लैब के बिल्कुल खिलाफ है.
टीम इंडिया चैंपियंस ट्राफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए राजी नही है.…
बिहार के मुजफ्फरपुर के सदर अस्पताल से एक बड़ी घटना सामने आई है.बच्ची पेट दर्द…
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में लगातार प्रदूषण और ठंड बढ़ती जा रही है. मंगलवार रात को…
छंटनी को लेकर वाशिंगटन में 2200 कर्मचारियों को नोटिस भी जारी किया गया है। साउथ…
महाराष्ट्र में जहां सभी 288 सीटों के लिए मतदान हो रहा है. वहीं, झारखंड में…
सरफराज खान ने इसी साल टेस्ट के जरिए भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू…