शंखनाद के साथ राहुल गांधी का मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 18 किलोमीटर लंबा रोड शो यानी 'संकल्प यात्रा' पूरी हो चुकी है. लाल घाटी चौराहे से शुरू हुआ रोड शो दशहरा मैदान पर समाप्त हुआ. रोड शो खत्म होने के बाद राहुल गांधी ने दशहरा मैदान में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और प्रदेश पदाधिकारियों से बातचीत की और एक-एक कर उनके सवालों का जवाब दिया.
भोपालः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का भोपाल में रोडशो शंखनाद के साथ शुरू हो चुका है. लाल-घाटी गेट से निकला राहुल का कारवां 18 किमी का सफर तय कर के दशहरा ग्राउंड पहुंचा. कांग्रेस ने आज के इस कार्यक्रम को ‘संकल्प यात्रा’ का नाम दिया है. गौरतलब है कि इसी साल के आखिर में मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने हैं, जिसे देखते हुए कांग्रेस राज्य में बीजेपी को पटखनी देने के लिए पूरा जोर लगा रही है. इसी को देखते हुए राहुल गांधी आज भोपाल के दौरे पर हैं. रोड शो के बाद राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उनके सवालों का जवाब भी दिया.
राहुल का रोड शो लालघाटी से शुरू होकर वीआईपी गेस्ट हाउस, कलेक्ट्रेट के सामने इमानी गेट, सदर मंजिल, कमला पार्क, पॉलीटेक्निक चौराहा, बाण गंगा, रोशन पुरा चौराहा, अपेक्स बैंक, पीसीसी, ज्योति टॉकीज, चेतक ब्रिज, कस्तूरबा नगर तिराहे से अन्ना नगर होते हुए भेल दशहरा मैदान में समाप्त हुआ. राहुल गांधी ने दशहरा मैदान में ही पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से बातचीत की और उनके सवालों का जवाब दिया.
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ के अनुसार इस संवाद कार्यक्रम में करीब 20 हजार कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. इससे पहले कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया ने रविवार को भोपाल पहुंचकर आयोजन स्थल का जायजा लेने के साथ ही तैयारियों की समीक्षा भी की थी. राहुल के आगमन के लिए भोपाल को राहुल के रंग में रंग दिया गया था. शहर में हर जगह-जगह पार्टी के बैनर, झंडे, पोस्टर लगाए गए हैं. कई पोस्टर-बैनरों में राहुल गांधी को शिवभक्त बताया गया.