Rahul Gandhi Resignation Letter Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. राहुल गांधी ने ट्विटर पर 4 पेज का रेजिग्नेशन लेटर पोस्ट करते हुए कई अहम बातें कहीं. राहुल गांधी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए कई लोगों को जिम्मेदारी उठानी होगी, मैं भी कांग्रेस पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार हूं. राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे के बाद सोशल मीडिया पर राजनेताओं, पार्टी कार्यकर्ताओं और सोशल मीडिया यूजर्स से लेकर आम जन तक प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. जानें क्या-क्या कहा लोगों ने.
नई दिल्ली. Rahul Gandhi Resignation Letter Reaction: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पार्टी अध्यक्ष पद से औपचारिक रूप से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी है. बुधवार दोपहर कांग्रेस अध्यक्ष ने ट्विटर पर 4 पन्ने का लेटर पोस्ट कर अपने इस्तीफे की घोषणा कर दी. अपने रेजिग्नेशन लेटर में लोकसभा चुनाव 2019 में हार की बात स्वीकार करते हुए ये भी कहा कि लोकसभा चुनाव में हार की जिम्मेदारी कई नेताओं को उठानी होगी और नेताओं को कांग्रेस के बेहतर भविष्य के लिए जिम्मेवारी लेनी होगी. राहुल गांधी ने ये भी कहा मैं दूसरों को ही पार्टी की हार के लिए जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता, क्योंकि मैं भी उतना ही जिम्मेदार हूं. इस बीच खबर मिल रही है कि सीनियर नेता मोतीलाल बोरा को कांग्रेस पार्टी का अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया है.
राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष से इस्तीफे से जुड़े लेटर के सामने आते ही ट्विटर, फेसबुक समेत अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है. कुछ यूजर कह रहे हैं कि राहुल गांधी का फैसला सही है. वहीं कुछ लोग बोल रहे हैं कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद भी अगर पार्टी और इसके नेता नहीं सुघरेंगे तो इनका कुछ नहीं हो सकता. वहीं कुछ यूजर मजे लेकर कह रहे हैं कि राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद बीजेपी का क्या होगा, क्योंकि राहुल गांधी तो अपने चुनाव प्रचार से बीजेपी को ही फायदा पहुंचाते हैं.
It is an honour for me to serve the Congress Party, whose values and ideals have served as the lifeblood of our beautiful nation.
I owe the country and my organisation a debt of tremendous gratitude and love.
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/WWGYt5YG4V
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 3, 2019
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफे की खबर से दुखी हूं और असहमत भी. पार्टी के लिए यह कठिन वक्त है और उम्मीद है कि पार्टी बेहतर स्थिति में होगी.
Punjab CMO: Expressing disappointment over Rahul Gandhi’s resignation as Congress president, CM Captain Amarinder Singh said Rahul Gandhi should have continued to lead the party with the same dynamism and fighting spirit with which he had steered the election campaign. (file pic) pic.twitter.com/1lBU0x6sAg
— ANI (@ANI) July 3, 2019
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा से आहत हूं. राहुल गांधी को अपने इस्तीफे के फैसले पर फिर से विचार करना चाहिए.
Jitin Prasada, Congress: Whatever he (Rahul Gandhi) has written in the letter, and party's shortcomings, everything must be deliberated upon, keeping the future in mind. And we appeal to him that he should rethink his decision. pic.twitter.com/m5n345HW7A
— ANI (@ANI) July 3, 2019
देखें सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद लोगों ने क्या-क्या प्रतिक्रियाएं दींः
स्नेह मिश्रा नामक ट्विटर यूजर लिखते हैं- बीजेपी के स्टार कैंपेनर ने इस्तीफा दे दिया. बीजेपी को भारी नुकसान.
BJP's star campaigners #RahulGandhi has resigned.
A big loss to BJP. pic.twitter.com/x98pCvbRug— Sneh Mishra (@SnehMishra16) July 3, 2019
Current situation of Modi and Amit Shah.#RahulGandhi pic.twitter.com/GreImm6nXk
— Karan Gupta (@GuptaKaran971) July 3, 2019
नेयित्री नामक ट्विटर यूजर ने आक्रामक तरीके से कांग्रेस पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि सर आप इस्तीफा दे रहे हैं, ये तो ठीक है, लेकिन आप किसानों, दलितों की स्थिति भविष्य में बदतर होने की बात कह अपनी पार्टी की रणनीति सार्वजनिक कर रहे हैं.
https://twitter.com/runjhunmehrotra/status/1146372327980097543
मोहम्मद ओबैदुल्लाह नामक ट्विटर यूजर ने लिखा- हम आपके फैसले का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे लिए आप खास हो.
We respect and honour your decision Sir. But for many of us you are our sole leader.https://t.co/3tvnGEmAIY
— Md Obaidullah (@INCObaid) July 3, 2019
https://twitter.com/BebakAawaj/status/1146362340033486848
Sir, We were with you, We are with you and we will remain with you.
And we Shall Overcome sir
We will work harder we will fight and will stand as a wall while keeping your ideology in our heart.. You were u r and u will be our Torch bearer. pic.twitter.com/1cF0Hz53ur— Simmi Ahuja (@SimmiAhuja_) July 3, 2019
Immense respect for the way you lead and fought! 🇮🇳
— Rachit Seth🇮🇳 (@rachitseth) July 3, 2019
Mr Rahul Gandhi(Raul Vinci) we need you, lol
# Itna overactingbnahi karne ka re baba pic.twitter.com/sAC2jjaflL— Hindustan E Watan tere naam 🇮🇳🚩 (@hindustaniveer2) July 3, 2019
BJP supporters to Rahul Gandhi pic.twitter.com/ME0ohtaw28
— Rishi Bagree (@rishibagree) July 3, 2019