नई दिल्ली. 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में विधानसभा चुनाव होने हैं. हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के बाद राहुल गांधी देशभर के कई शहरों में रैलियां कर चुके हैं. इन रैलियों में खड़े होकर राहुल गांधी अलग-अलग बयान देते हैं. लेकिन वे करीब आधा दर्जन शहरों में एक ही बात दोहराते नजर आए हैं. हिमाचल के कुल्लू में मेड इन हिमाचल प्रदेश का मोबाइल बनाने की बात कहने के बाद से राहुल गांधी मेड इन भोपाल, मेड इन मंदसौर, मेड इन तेलंगाना, मेड इन डूंगरपुर, मेड इन राजस्थान मोबाइल बनाने का दावा कर चुके हैं.
20 सितंबर 2018, राहुल गांधी बोले मेड इन डूंगरपुर, मेड इन राजस्थान मोबाइल
राहुल गांधी ने गुरुवार को राजस्थान के डूंगरपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हम चाहते हैं कि एक दिन आप अपने फोन के पीछे देखो और उसपे लिखा हो मेड इन राजस्थान, मेड इन डूंगरपुर.’ राहुल गांधी चुनावी रैलियों में वादा कर रहे हैं कि अगर हम सत्ता में आए तो आपके हाथ में जो फोन होगा उस पर मेड इन चाइना नहीं बल्कि, मेड इन डूंगरपुर या मेड इन राजस्थान लिखा होगा.
17 सितंबर 2018, राहुल गांधी बोले मेड इन भोपाल, मेड इन मध्य प्रदेश मोबाइल
मेड इन राजस्थान का वादा करने से तीन दिन पहले राहुल गांधी ने मध्य प्रदेश में चुनावी जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने वादा किया कि अगर राज्य में कांग्रेस सत्ता में आई तो चीन के लोगों के भी हाथ में मेड इन भोपाल और मेड इन मध्य प्रदेश का मोबाइल होगा. राहुल गांधी ने भेल दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ता संवाद में मेड इन चाइना को मेड इन भोपाल से रिप्लेस करने का दावा किया. उन्होंने कहा कि चाइना के युवकों को दिखाएंगे कि मध्य प्रदेश के युवा क्या हैं.
6 जून 2018, राहुल गांधी बोले- मेड इन मंदसौर मोबाइल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने जून में मध्य प्रदेश के मंदसौर में रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकि उऩके हाथ में भी मेड इन चाइना का मोबाइल है. राहुल ने कहा कि अगर राज्य में हम सत्ता में आए तो आपके हाथ में जो मोबाइल है वो मेड इन मंदसौर होगा. राहुल गांधी ने यहां भी मोबाइल की फैक्ट्री लगाने की बात की.
1 जून 2017, राहुल गांधी बोले- मेड इन तेलंगाना मोबाइल
राहुल गांधी इससे पहले जून 2017 में तेलंगाना में मोबाइल की फैक्ट्री लगाने की बात कह चुके हैं. उन्होंने पीएम मोदी और तेलंगाना के तत्कालीन सीएम के चंद्रशेखर राव पर युवाओं को रोजगार के मुद्दे पर झूठ बोलने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राज्य में हमारी सरकार बनी तो आपके हाथ में जो मोबाइल होगा उसके पीछे मेड इन तेलंगाना लिखा होगा.
6 नवंबर 2017, राहुल गांधी बोले- मेड इन हिमाचल मोबाइल
राहुल गांधी ने पिछले साल 6 नवंबर को हिमाचल प्रदेश में रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘वो दिन देखना चाहता हूं जब चाइनीज युवा ऐसे सेल्फी लें और फोन को घुमाएं तो उसपर लिखा हो मेड इन हिमाचल प्रदेश, मेड इन इंडिया.’ राहुल गांधी ने यहां भी युवाओं को मोबाइल की फैक्ट्री लगाने का वादा किया था. हालांकि, हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी और राहुल गांधी का मोबाइल फैक्ट्री लगाने का सपना टूट गया.
टेक्निकली गलत है राहुल गांधी का वादा
बता दें कि राहुल गांधी जो हर शहर फैक्ट्री लगाकर मोबाइल के पीछे मेड इन शहर का नाम डालने का वादा कर रहे हैं यह संभव नहीं है. किसी भी प्रोडक्ट की पहचान उसके शहर या राज्य से नहीं बल्कि, देश से होती है. ब्रांड की लेबलिंग Country of origin के नियमों के तहत होती है. किसी भी ब्रांड को उसके देश के नाम या चिन्ह से ब्रांड किया जाता है. हालांकि, जिस तरह से राहुल गांधी रैलियों मे बता रहे हैं वह मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का एड्रेस हो सकता है. मेन्युफैक्चरिंग यूनिट पर जगह का नाम आ सकता है. लेकिन प्रोडक्ट की इंटरनेशनल स्तर पर पहचान मेड इन इंडिया के तौर पर होगी. राहुल गांधी के वादे टेक्निकली तौर पर सही नहीं हैं.
राफेल और NPA को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमलावर राहुल गांधी को अरुण जेटली ने बताया जोकर युवराज
बोनी ब्लू पहले ये दावा कर चुकी है कि वो 158 छात्रों के साथ संबंध…
अमेरिका की हॉलीवुड सिटी में आग की लपटें कहरल बनकर धधक रही हैं। जानकारी के…
भगवान श्रीराम के भव्य और दिव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न…
लॉस एंजिलिस शहर के पॉश इलाके पैलिसेडेस तक आग पहुंच गई है। कई हॉलीवुड स्टार्स…
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में बीती रात वैकुंठ द्वार दर्शन के दौरान मची भगदड़…
आज हम आपको निरंजन अखाड़े के संत दिगंबर कृष्ण गिरी जी के बारे में बताएंगे।…