Rahul Gandhi Priyanka Gandhi attacks BJP: लखनऊ. Uttar Pradesh आगामी यूपी चुनाव को देखते हुए आज राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा पर हैं. इस दौरान दोनों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि हिंदूत्ववादी अकेले गंगा में डुबकी लगाते हैं. ( […]
लखनऊ. Uttar Pradesh आगामी यूपी चुनाव को देखते हुए आज राहुल गाँधी और प्रियंका गांधी भाजपा भगाओ महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा पर हैं. इस दौरान दोनों ने भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला और कहा कि हिंदूत्ववादी अकेले गंगा में डुबकी लगाते हैं. ( Rahul Gandhi Priyanka Gandhi attacks BJP ) .
उत्तर प्रदेश में अगले साल के शुरू में चुनाव है, ऐसे में पार्टियों ने इस चुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंकनी शुरू कर दी है. इसी कड़ी में एक ओर जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गंगा एक्सप्रेसवे का शिलान्यास किया वहीं दूसरी ओर प्रियंका गांधी और राहुल गाँधी अमेठी में जनजागरण अभियान चला रहे हैं, जिसके तहत वे अमेठी पहुँच चुके हैं. आज प्रियंका गांधी और राहुल गाँधी ने अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा की. इस दौरान प्रियंका और राहुल ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर निशाना साधा है.
इस दौरान राहुल गाँधी ने कहा कि हिंदू का रास्ता सत्याग्रह का है, जबकि हिन्दुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह हैं. उन्होंने कहा कि जो अन्याय के खिलाफ लड़ता है वो हिंदू है और जो हिंसा फैलाता है वो हिंदुत्ववादी है. इसी क्रम में उन्होंने पीएम मोदी पर सीधे हमला बोला और कहा कि जो गंगा में अकेले डुबकी लगाते हैं वो हिंदुत्वादी हैं.
राहुल गाँधी ने अमेठी में प्रतिज्ञा पदयात्रा के दौरान कहा कि आज देश के दो सबसे बड़े सवाल महंगाई और बेरोज़गारी पर सरकार चुप है, इन दोनों सवालों का जवाब न पीएम मोदी देते हैं और न ही सीएम योगी. राहुल ने लोगों से पूछा कि नोटबंदी और जीएसटी का क्या लाभ हुआ. राहुल ने आगे कहा सरकार का एक ही लक्ष्य है, “हम दो, हमारे दो.”
कांग्रेस के लिए अमेठी हमेशा से ही बेहद ख़ास रही है. बीते काफी सालों से अमेठी कांग्रेस का गढ़ रहा है. साल 1999 से ही अमेठी में कांग्रेस का परचम लहराता रहा है. 1999 में सोनिया गांधी अमेठी से चुनाव जीती थी. 2004, 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव में अमेठी से राहुल लगातार चुनाव जीते थे. लेकिन, 2019 में राहुल अमेठी से चुनाव हार गए थे, अमेठी में अपनी पकड़ कमज़ोर होती देख अब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने इस बार अमेठी में अपनी पूरी ताकतें झोंक दी है. क्योंकि कांग्रेस के लिए अमेठी खास है.