नई दिल्ली. साल 2019 का जनवरी महीना करीब आधे से ज्यादा का सफर तय कर चुका है. इस शुरुआती साल के जैसे-जैसे दिन बीतते चले जा रहे हैं वैसे वैसे लोकसभा चुनाव करीब आ रहा है. इस लोकसभा चुनाव को देखते हुए सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस सहित कई क्षेत्रीय दलों ने कमर कस ली है. इस बार इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री पद के लिए सीधा मुकाबला पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी के बीच देखा जा रहा है. वहीं देश की जनता के मन मस्तिष्क में एक बार फिर ये सवाल गूंजने लगा है कि इस बार देश का प्रधानमंत्री कौन होगा. वैसे देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा बात को इसको लेकर कई बार सर्वे हो चुके हैं. हाल ही में एक फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में देश का प्रधानमंत्री कौन बनेगा इसका सर्वे गोवा में हुआ. इस सर्वे के बाद चौकाने वाले परिणाम सामने आए.
दरअसल गोवा में हुए सर्वे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कड़ी चुनौती दे रहे हैं. हालांकि इस सर्वे में बीजेपी का प्रतिशत ज्यादा है. वहीं गोवा में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी का इजाफा हुआ है. ये खुलासा इंडिया टुडे-माय एक्सिस पॉलिटिकल स्टॉक एक्सचेंज के सर्वे से हुआ है. सर्वे के मुताबिक बीते साल 2018 के अक्टूबर महीने में गोवा के 40 फीसदी लोग नरेंद्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. जनवरी 2019 के डेटा मुताबिक अब मोदी को पीएम बनते देखने वालों का प्रतिशत बढ़कर 41 हो गया है.
वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा में साल 2018 के अक्टूबर महीने में 37 फीसदी लोग पीएम बनते देखना चाहते थे. लेकिन हाल के सर्वे में गोवा में राहुल को 40 फीसदी लोग प्रधानमंत्री बनते देखना चाहते हैं. बीते अक्टूबर से लेकर जनवरी तक गोवा में राहुल गांधी की लोकप्रियता में 3 फीसदी का उछाल आया है. गोवा में पीएम मोदी की लोकप्रियता से राहुल गांधी की लोकप्रियता महज 1 फीसदी कम है. गोवा में बीजेपी के लिए सिर्फ खुशी की बात ये हो सकती है कि मौजूदा केंद्र सरकार के कामकाज से 40 फीसदी लोग खुश हैं वहीं अक्टूबर 2018 में वहां 37 फीसदी लोग बीजेपी की केंद्र सरकार के कामकाज खुश थे.
आज आईपीएल 25 के लिए चल रहे मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने सबसे ऊंची…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक ऐसी शादी की घटना सामने आई है, जहां…
फिल्म निर्माता सुभाष घई हिंदी सिनेमा के सबसे प्रतिभाशाली अभिनेताओं में से एक मनोज बाजपेयी…
अय्यर के शतक जड़ते ही आईपीएल मॉक औक्सन में उनकी किस्मत चमक गई. आईपीएल 2025…
जीमेल यूजर्स को Google Photos, Gmail,Google Drive और बाकी सर्विसेस के लिए 15GB का फ्री…
हाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभिनेता एजाज खान मुंबई की वर्सोवा सीट से चुनाव लड़ रहे…