नई दिल्ली : आज राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा पंजाब से हिमाचल का रुख करेगी. राहुल गाँधी की अगुवाई वाली ये पदयात्रा अपने अंतिम चरण में है जहां 30 जनवरी को इस यात्रा के पूरे होने की उम्मीद है. इस दौरान मंगलवार को राहुल गांधी होशियारपुर पहुंचे जहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की. इसी बीच जब राहुल गाँधी से वरुण गांधी की कांग्रेस एंट्री को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं उनसे मिल सकता हूँ, उन्हें गले लगा सकता हूं लेकिन हमारी विचारधारा नहीं मिलती.’
राहुल गांधी आगे कहते हैं कि ‘वो बीजेपी में हैं, यहां चलेंगे तो उन्हें दिक्कत हो जाएगी. लेकिन मेरी विचारधारा उनकी विचारधारा से अलग है. मेरी विचारधारा के अनुसार मैं आरएसएस के दफ्तर में कभी नहीं जा सकता. चाहें आप मेरा गला तक काट दीजिए.’ . कांग्रेस सांसद आगे कहते हैं, ”मेरा परिवार है, उसकी एक विचारधारा है. वरुण ने एक समय, शायद आज भी उस विचारधारा को अपनाया है. उस विचारधारा को अपना बनाया, मैं उस बात को स्वीकार नहीं कर सकता. राहुल ने कहा, मैं उनसे प्यार से मिल सकता हूं, गले लग सकता हूं, मगर उस विचारधारा को स्वीकार नहीं कर सकता हूं. ये मेरे लिए अस्वीकार है. मेरा पॉइंट विचारधारा की लड़ाई पर है.”
गौरतलब है कि भाजपा सांसद वरुण गांधी को इन दिनों अपनी ही पार्टी की खुली आलोचना करते देखा जा रहा है.उनके इन बयानों से तमाम अटकलें लगाई जा रहे हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि क्या वह कांग्रेस में एंट्री कर सकते हैं. इस में वह अपना मार्ग प्रशस्त करने में लगे हुए हैं. ऐसा लगता है कि भाजपा के साथ उनका मोहभंग हो रहा है. पिछले 2 साल से अधिक समय से उन्होंने कई मुद्दों को लेकर अपनी ही सरकार को घेरा है उससे इन अटकलों को और बल मिला है.
पिछले दिनों एक जनसभा के दौरान वरुण गांधी ने चौंकाने वाला संबोधन दिया था. इस दौआन उन्होंने कहा था कि वह ना तो मैं नेहरू जी के खिलाफ हैं, ना ही कांग्रेस के खिलाफ। उन्होंने आगे कहा था कि, ‘राजनीति देश को आगे बढ़ाने के लिए होनी चाहिए ना कि गृह युद्ध पैदा करने के लिए.’ उनके इस बयान को लेकर भी कयास लगाए जा रहे थे कि कहीं ना कहीं उनका झुकाव भाजपा से हटकर कांग्रेस की तरफ बढ़ रहा है.
दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!
India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार
मालूम हो कि जनरल वीके सिंह ने सेना में सेवा देने के साथ ही केंद्र…
ल 2024 में भारतीय शेयर बाजार में IPO की बड़ी धूम देखने को मिली, जहां…
India vs Bangladesh Champions Trophy 2025: टीम इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी में पहला मैच बांग्लादेश…
दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, जिसके लिए सभी पार्टियों ने अपनी-अपनी…
मालूम हो कि भारत ने अभी तक तालिबान को भले ही मान्यता नहीं दी हो…
चेतना को बचाने के अभियान को झटका लगा है। वजह यह है कि उसे देसी…