नई दिल्ली. देश की राजधानी दिल्ली में यूथ कार्यक्रम का संबोधन करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल मामले पर गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के जरिए पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोला. राहुल ने कहा ”एक तरफ पर्रिकर जी कैबिनेट मीटिंग में कहते हैं कि मेरे पास राफेल हवाई जहाज की फाइल पड़ी हुई है, मुझे गोवा से कोई नहीं हटा सकता. उनका मंत्री पत्रकार से फोन पर बात करता है, मोदी जी पर्रिकर को खुश करने की कोशिश करते हैं. सीबीआई उठती है कि हम जांच करेंगे तो मोदी जी अमित शाह से कहते हैं इसको चुप कराओ, रात को डेढ़ बजे कहते हैं कि सीबीआई प्रमुख को हटाओ. एयरफोर्स से आवाज आ रही है कि हमारे सब लोगों को बाइपास किया. ब्यूरोक्रेट्स कह रहे हैं मोदी ने अनिल अंबानी को कॉन्ट्रेक्ट दिया, हिंदुस्तान के 3000 करोड़ चोरी किए.”
राहुल गांधी ने आगे कहा ” मोदी जी मैं समझ रहा हूं कि रात को आपको नींद नहीं आ रही है. मैं जानता हूं कि जब सोते हैं रात को तो आपको अनिल अंबानी की फोटो दिखाई देती है, राफेल हवाई जहाज की फोटो दिखाई दे रही है, हिंदुस्तान के वायुसेना के शहीदों की फोटो दिखाई दे रही है.” इसके साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मैं कल पर्रिकर जी से मिला था. पर्रिकर जी ने स्वम कहा कि डील बदलते समय पीएम ने हिंदुस्तान के डिफेंस मिनिस्टर से नहीं पूछा था.”
दूसरी ओर गोवा के सीएम मनोहर पर्रिकर ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर कहा कि ” मुझे दुख हुआ कि आपने इस मुलाकात को राजनीतिक फायदे के लिए इस्तेमाल किया. आपने जो मेरे साथ पांच मिनट बिताएं, उसमें ना आपने राफेल के बारे में कोई बातचीत की है.”
प्रयागराज की फूलपुर सीट पर सपा उम्मीदवार मुस्तफा सिद्दीकी आगे चल रहे हैं। पहले बीजेपी…
महाराष्ट्र में उद्धव गुट और शरद पवार गुट ने एक बड़ा फैसला लिया है। दोनों…
हाजी रिजवान ने कहा कि चुनाव में धांधली हुई है। कोई तैयारी नहीं रही अब।…
एक महिला की दुनिया बहुत छोटी होती है. उसका पूरा जीवन उसके पति, बच्चों और…
फूलपुर में 32 राउंड तक वोटों की गिनती हुई है। इसमें भाजपा ने बढ़त बनाए…
महाराष्ट्र में यह देखना भी दिलचस्प होगा कि पार्टियों के बंटवारे के बाद कौन सा…