Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi in Politics: राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी के राजनीति में आने पर अपने विचार रखे हैं. प्रियंका गांधी को कांग्रेस के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है. इस पर राहुल गांधी ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा है कि वो प्रियंका के साथ काम करने के लिए बेहद खुश हैं.
लखनऊ. आज कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश के लिए अपने महासचिव का ऐलान किया. कांग्रेस ने एक बड़ा दांव खेलते हुए प्रियंका गांधी को रानजीति में उतारा है और उन्हें पूर्वी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है. पहले प्रियंका गांधी केवल यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी की संसदीय सीट रायबरेली और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की संसदीय सीट अमेठी के लिए प्रचार करती थी और वहीं तक सीमित थीं. अब वो खुद राजनीति में उतर गई हैं. इसी पर राहुल गांधी ने अपने विचार भी रखे हैं. बहन के राजनीति में आने पर और कांग्रेस के महासचिव बनने पर उन्होंने खुशी जाहिर की है.
राहुल गांधी ने इस पर कहा कि, ‘मुझे निजी तौर पर बहुत खुशी हो रही है कि वो अब मेरे साथ काम करेंगी, वो बहुत कर्मठ हैं. ज्योतिरादित्य सिंधिया भी बहुत गतिशील नेता हैं. भाजपा वाले घबराए हुए हैं.’ बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश का महासचिव बनाया है. वहीं राहुल गांधी ने भाजपा पर भी निशाना साध दिया है. राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया की तारीफ की. उन्होंने कहा, ‘प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद ताकतवर नेता हैं. हमें उत्तर प्रदेश की राजनीति में बदलाव लाने के लिए युवा नेताओं की ही जरूरत थी.’
Congress President Rahul Gandhi on Priyanka Gandhi: Mujhe personally bahut khushi ho rahi hai ki woh ab mere saath kaam karengi, woh bahut karmat hain. Jyotiraditya Scindia bhi bahut dynamic leader hain. BJP wale ghabraaye hue hain. pic.twitter.com/8QpfJjJdO3
— ANI (@ANI) January 23, 2019
Congress President Rahul Gandhi: Priyanka Gandhi and Jyotiraditya Scindia are powerful leaders. We wanted the young leaders to change Uttar Pradesh politics. pic.twitter.com/fnMeWLyxIm
— ANI (@ANI) January 23, 2019
वहीं राहुल गांधी ने भाजपा के लिए कहा कि बीजेपी इस समय डरी हुई है और उन्हें हराने के लिए हम हमेशा फ्रंटफुट पर खेलेंगे. इसके अलावा राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में हुए सपा-बसपा गठबंधन पर भी अपने विचार रखे. उन्होंने कहा, ‘हमारी मायावती जी और अखिलेश जी से कोई दुश्मनी नहीं है बल्कि मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. हम जब भी मुमकिन हो उनका साथ देने के लिए तैयार हैं. आखिरकार हम तीनों का मकसद तो भाजपा को हराना ही है, लेकिन हां हमारी लड़ाई कांग्रेस की विचारधारा को बचाने की भी है.’
Congress President Rahul Gandhi: We have no enmity with Mayawati ji and Akhilesh ji, infact I respect them a lot. We are ready to cooperate with them wherever possible. Ultimately the aim of all three of us is to defeat BJP, but yes our fight is to save Congress ideology https://t.co/lmhMit5N91
— ANI (@ANI) January 23, 2019